होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Work During Pregnancy: एक जैसी नहीं होती सबकी प्रेग्नेंसी, ऑफिस वर्क के दौरान ऐसे रखें अपना ध्यान

Work During Pregnancy: आजकल के दौर में ज्यादातक महिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान भी ऑफिस जाती हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान काम करने की कोई मनाही नहीं है, लेकिन ऐसे में अपना ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है।

Pregnancy TipsPregnancy TipsPregnancy Tips
Pregnancy Tips

Work During Pregnancy: आजकल महिलाएं फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट हैं। वो ऑफिस में लगातार काम करती हैं। इस दौरान कई तरह की परेशानियां भी उनके सामने आती हैं। जहां हर महीने पीरियड के 4 दिनों को भी समस्या मान लिया जाता है, वहां प्रेग्नेंसी के 9 महीने का समय किसी के लिए भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। हालांकि, कुछ महिलाएं इसे बहुत सहजता से निकाल लेती हैं। जबकि कुछ महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान काम करने के कारण कई तरह की शारीरिक और मानसिक दिक्कत आती है। प्रेग्नेंसी कोई समस्या नहीं है, लेकिन कई महिलाओं के लिए इसे काम के साथ करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। कई महिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान करते हुए हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो नही कर पाती है जिसका वजह से वो काम छोड़ी देती है। कई बार काम छोड़ने के बाद महिलाएं पोस्टपार्टम डिप्रेशन का भी शिकार हो जाती है। अगर आप भी कामकाजी हैं, तो जानिए प्रेग्नेंसी के दौरान आपको अपना ख्याल कैसे रखना है।

टिप्स जिनकी मदद से आप प्रेग्नेंसी में भी मैनेज कर सकती हैं ऑफिस वर्क-

1) बैठने और वजन उठाने में सावधानी बरतेंभारी वस्तुओं को उठाने से बचें या कम करें, क्योंकि यह आपकी पीठ और पेट की मांसपेशियों को तनाव दे सकता है। यदि उठाना जरूरी है, तो उचित उठाने वाली तकनीकों का उपयोग करें, जैसे कि घुटनों के बल झुकना और अपनी पीठ के बजाय अपने पैरों से उठाना। यदि आपकी बैठने वाली जॉब है तो आपको थोड़ी देर में उठ-उठ कर चलना है ज्यादा देर तक बैठे नही रहना। किसी भी भारी चीज को उठाने या धक्का लगाने से बचना आपके लिए ठीक रहेगा।

End Of Feed