सुबह हो या शाम, भोजन के बाद करें ये काम, धीरे-धीरे शरीर की चर्बी होने लगेगी कम

What To Do After Eating For Weight Loss In Hindi: अगर आप मोटापा कम करने की कोशिश कर रहे हैं, तो खाने के बाद एक सिंपल स्टेप फॉलो करने से आपकी वेट लॉस जर्नी बहुत तेज हो सकती है। इससे शरीर की चर्बी जलाने की रफ्तार बढ़ेगी और डायबिटीज जैसे गंभीर बीमारियों से बचाव में भी मदद मिलेगी। जो लोग एक्सरसाइज के लिए समय नहीं निकाल सकते, उनके लिए तो यह रामबाण नुस्खा है।

What To Do After Eating For Weight Loss In Hindi

What To Do After Eating For Weight Loss In HindiWhat To Do After Eating For Weight Loss In Hindi

What To Do After Eating For Weight Loss In Hindi: बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो वजन घटाना तो चाहते हैं लेकिन उनके पास एक्सरसाइज करने के लिए बहुत समय नहीं होता है। वह सिर्फ डाइटिंग की मदद से वजन कम करने की कोशिश करते हैं। इस तरह लोग काफी हद तक वजन कम कर भी लेते हैं, लेकिन इसमें मांसपेशियों को नुकसान पहुंचता है। यह स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदेह हो सकता है। इसके अलावा, जो लोग बहुत ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी नहीं करते हैं, उनमें डायबिटीज की बीमारी होने का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में लोग इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि स्वस्थ तरीके से वेट लॉस के लिए क्या करें। ऐसा क्या करें कि जिससे कम मेहनत में वजन कम हो जाए और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव में भी मदद मिल सके।

आपको बता दें कि एक सिंपल ट्रिक को फॉलो करने से आपको हेल्दी वेट लॉस में मदद मिल सकती है। हेल्थ इन्फ्लूएंसर और डायटीशियन शिखा सिंह ने एक ऐसा तरीका बताया है, जो आपकी वेट लॉस जर्नी को आसान बनाने के साथ-साथ आपको डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों से बचाएगा। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

भोजन के बाद लोग करते हैं ये गलती

डायटीशियन शिखा सिंह की मानें तो हम में से ज्यादातर लोग भोजन के बाद एक आम गलती करते हैं। वह भोजन के बाद या तो लेट जाते हैं और लंबे-लंबे समय तक बैठे रहते हैं। इस गलती की वजह से आपके शरीर में चर्बी जमा होने लगती है। क्योंकि इस स्थिति में जब भोजन ग्लूकोज में परिवर्तित होता है, तो वह कोशिकाओं तक पहुंचता तो है,लेकिन कोई भी फिजिकल एक्टिविटी न होने की वजह से शरीर में एनर्जी के रूप में प्रयोग नहीं हो पाता है।

ऐसे में ग्लूकोज की मात्रा लगातार बढ़ती रहती है और यह आपके शरीर में चर्बी के रूप में जमा होने लगता है। इससे इंसुलिन रेजिस्टेंस की समस्या होती है, जिससे मोटापा, डायबिटीज, महिलाओं में हार्मोनल समस्याएं देखने को मिलती हैं।

मोटापा कम करना है तो भोजन के बाद करें ये सिंपल स्टेप

डायटीशियन शिखा सुझाव देती हैं कि भले ही आप एक्सरसाइज कर पाने में सक्षम न हों, लेकिन भोजन के बाद एक मामूली सी फिजिकल एक्टिविटी करके आपने अपने वजन को कंट्रोल में ला सकते हैं। इंसुलिन सेंसिटिविटी को बेहतर बना सकते हैं और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी से भी बच सकते हैं।

आपको सुबह, दोपहर और रात, जब भी भोजन करना है उसके बाद आपको 15-20 मिनट के लिए वॉक जरूर करनी है। इससे भोजन के बेहतर पाचन में मदद मिलेगी, साथ ही अतिरिक्त ग्लूकोज को एनर्जी के रूप में जलाने में मदद मिलेगी। यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभकारी हो सकता है। शरीर की चर्बी पिघलाने के साथ आपको गंभीर बीमारियों से भी बचाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited