शरीर में हो गई खून की कमी, खत्म हो गया आयरन तो तुरंत अपनाएं ये आयुर्वेदिक नुस्खे, 100 की स्पीड से बढ़ेगा हीमोग्लोबिन
Ayurvedic Remedies To Increase Iron In Hindi: शरीर में आयरन की कमी एनीमिया (खून की कमी) के पीछे जिम्मेदार एक बड़ा कारण है, जो आज के समय में ज्यादातर लोगों के साथ में बहुत आम हो गया है। आज के इस लेख में हम आपको आयरन बढ़ाने के लिए कुछ सरल आयुर्वेदिक नुस्खे बताएंगे।
Ayurvedic Remedies To Increase Iron In Hindi
Ayurvedic Remedies To Increase Iron In Hindi: हमारे शरीर में अगर खून की कमी हो जाती है, तो यह स्थिति स्वास्थ्य के लिए बहुत ही खतरनाक हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य और अंगों को स्वस्थ रखने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर रक्त बहुत जरूरी है। रक्त के माध्यम से ही अंगों को तक पर्याप्त पोषण पहुंच पाता है, जिससे वह स्वस्थ रहते हैं और बेहतर फंक्शन करते हैं। जो पूरे शरीर के लिए बहुत आवश्यक होता है। खून के संचार और हीमोग्लोबिन के स्तर को बनाए रखने में आयरन बहुत अहम भूमिका निभाता है।
लेकिन आजकल हम देखते हैं कि लोगों की डाइट में पर्याप्त आयरन नहीं होता है। इसकी वजह से ज्यादातर लोग शरीर में खून की कमी से जूझ रहे हैं। त्वचा और बालों से जुड़ी समस्याओं का सामना भी कर रहे हैं। बहुत से लोग अक्सर इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि आखिर खून की कमी दूर और भरपूर आयरन प्राप्त कैसे करें? हेल्थ इन्फ्लूएंसर और आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. चैतली राठौर ने इसके बारे में सोशल मीडिया पर विस्तार से बताया है। इस लेख में आप भी जानें...
शरीर में आयरन लेवल को बेहतर बनाएंगे ये आयुर्वेदिक नुस्खे - Ayurvedic Remedies To Increase Iron Level In Hindi
डॉ. चैतली बताती हैं, डब्ल्यूएचओ ने आयरन की कमी से होने वाले एनीमिया (Iron Deficiency Anemia) को दुनिया में सबसे आम पोषण संबंधी कमी के रूप में मान्यता दी है, 30% आबादी इस स्थिति से प्रभावित है। कुछ सबसे महत्वपूर्ण आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खे हैं जो इससे उबरने और बचाव में आपकी मदद कर सकते हैं,
1. चना और गुड़
अपने नाश्ते में चना (भुना हुआ काला चना) + गुड़ शामिल करें। अगर आपको डायबिटीज है गुड़ खाने से बचें। इसमें आयरन और प्रोटीन, मिनरल, सेलेनियम, फाइबर और विटामिन बी 6 काफी अच्छी मात्रा में होता है।
आयुर्वेद के अनुसार, इसमें लिवर रोग, त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने वाले गुण होते हैं। इसमें सूजन-रोधी प्रभाव होते हैं। इसलिए अपने नाश्ते में थोड़ी मात्रा में गुड़ और चने को शामिल करें।
2. तिल
सफेद हों या काले तिल, हर किसी के लिए आवश्यक एक अद्भुत सुपरफूड है। भोजन पकाते समय तिल के तेल का उपयोग करें या आप तिल को भून लें और इसे दिन में एक बार 1 चम्मच लें। यह पोषण का भंडार है।
3. आंवला, शहद और काली मिर्च
आंवला + शहद + काली मिर्च का मिश्रण एक ऐसा कॉम्बिनेशन है जो एक नेचुरल आयरन, इम्यूनिटी बूस्टर और डाइजेशन बूस्टर के रूप में काम करता है। यह पोषण के अवशोषण को बेहतर बनाते हैं।
आप इसे दिन में एक बार इसका सेवन कर सकते हैं। इसे खाने का सबसे अच्छा समय सुबह का समय है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
सेहत के लिए वरदान है इस हरी घास का जूस, मोटापे से हार्ट अटैक, इन बीमारियों दूर रखने में है रामबाण
थायराइड में कब्ज करती है परेशान तो अपनाएं ये आसान टिप्स, हार्मोन बैलेंस होने के साथ डाइजेशन भी बनेगा मजबूत
शरीर की चर्बी को मोम जैसे पिघला देगी इन 6 देसी फैट कटर से बनी ड्रिंक, बिना मेहनत छांट देगी बैली फैट, तेजी से घटेगा मोटापा
सांप काटने पर घोड़े की मदद से किया जाता है इलाज, जानिए कैसा हो प्राथमिक उपचार जिससे बचाई जा सके जान
किस उम्र में होता है डायबिटीज का सबसे ज्यादा खतरा, जानें ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के आसान उपाय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited