Blood Rich Food: खून की कमी को पूरा करने के लिए जरूर खाएं ये चीजें, हफ्तेभर में नस-नस में भर जाएगा खून

Blood Rich Food: ब्लड काउंट कम होना आजकल एक आम समस्या है। जब आपके शरीर में आरबीसी की गिनती कम हो जाती है तो आपके शरीर में रक्त की मात्रा कम हो जाती है।

Blood Rich Food: खून की कमी को पूरा करने के लिए जरूर खाएं ये चीजें।

Blood Rich Food: आज की इस भागदौड़ वाली जिंदगी में फिट (Fit) रहना बेहद जरूरी है। अगर आप फिट हैं, तभी आप सही से काम कर पाएंगे। शरीर को स्वस्थ और फिट रखने के लिए बॉडी में ब्लड काउंट (Blood Count) का होना बहुत जरूरी है। दरअसल कम ब्लड काउंट एनीमिया समेत कई बीमारियों का कारण बन सकता है। एनीमिया का मुख्य कारण खराब खानपान है, जिसमें आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन बी12 की कमी होती है। इसी को लेकर आज हम आपको खाने-पीने की कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिसे आपको अपना खून बढ़ाने के लिए जरूर (Blood Rich Food) खाना चाहिए।

खून बढ़ाने के लिए जरूर खाएं ये चीजें (Blood Rich Food)

चुकंदर- बॉडी में आयरन की कमी को दूर करने का सबसे अच्छा सोर्स चुकंदर है। दरअसल चुकंदर खाने से हीमोग्लोबिन बढ़ता है। अगर आपके बॉडी में खून की कमी हैं, तो आपको रोज चुकंदर खाना चाहिए। रोज चुकंदर खाने से आपका जल्द ही खून बढ़ने लगेगा और आर फिट हो जाएंगे।

पालक- शरीर में खून की कमी होने पर आप अपने खाने में पालक को जरूर शामिल करें। दरअसल पालक में कैल्शियम, सोडियम, खनिज लवण, क्लोरीन, फास्फोरस और प्रोटीन जैसे तत्व होते हैं और ये खून बढ़ाने के साथ ही शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है। आप दिन में बार पालक खा सकते हैं।

End Of Feed