Ragi Roti Benefits: गेहूं नहीं सालों से इस आटे की रोटी खाकर पतला फिगर फ्लॉन्ट कर रहीं कियारा-अंकिता, आप भी जान लें फायदे

Ragi Nachni roti benefits (रागी रोटी के फायदे): स्वस्थ्य शरीर के लिए अच्छा खाना खाना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। ऐसे में गेहूं चावल आदि का अत्यधिक सेवन आपके लिए खराब हो सकता है, अगर आप भी सेलेब्स की तरह फिट और हेल्दी रहना चाहते हैं तो उनकी डाइट वाली खास रोटी आपके लिए बेस्ट हो सकती है। देखें वेट लॉस के लिए कियारा, अंकिता की खास रागी रोटी कैसे बनाएं, रागी रोटी के फायदे।

Kiara advani diet ragi roti bigg boss ankita lokhande eats nachni roti know ragi chapati benefits for weight loss

Weight loss Ragi Roti Benefits in Hindi: वेट गेन की दिक्कत इन दिनों हर चार में से लगभग दो लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है। ऐसे में आपका एक्सरसाइज कर सही डाइट लेना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है, क्योंकि अच्छा जीवन व्यतीत करने के लिए फिट और हेल्दी रहना जरूरी है। अगर आप भी झटपट वेट लॉस करना चाहते हैं, तो अक्सर आपके दिमाग में भी ये ख्याल आता ही होगा कि सेलेब्स आखिर इतने फिट कैसे रहते हैं।

Weight loss Diet

उनकी घर वाली डाइट में भी ऐसा क्या होता है कि, हमेशा पतले और जवां रहते हैं। तो इसका जवाब है कि वे डाइट में गेहूं, चावल समेत अन्य जंक न के बराबर खाते हैं। कियारा आडवाणी से लेकर अंकिता लोखंडे तक बॉलीवुड में कई हसीनाएं हैं, जिन्होंने सालों से गेहूं की रोटी नहीं खाई है और यही उनके कातिल फिगर का राज है। कई सेलेब्स फिट रहने के लिए रागी की रोटी खाते हैं, जो वेट लॉस, डाइजेशन से लेकर आपके शरीर को कई तरह की गंभीर बीमारियों के रिस्क से बचाती है। यहां देखें रागी या नचनी रोटी के फायदे क्या है।

रागी रोटी के फायदे, Ragi Roti benefits for weight loss

साबुत अनाज जैसे रागी शरीर के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होते हैं, गेहूं की तुलना में रागी, ज्वार, बाजरा का सेवन अत्यधिक मात्रा में करना चाहिए। खासतौर से सर्दियों में हेल्दी रहने के लिए आपको इनका सेवन करना ही करना चाहिए।

End Of Feed