Side effects of Tea: चाय पीने के बाद डेढ़ साल के बच्चे की मौत, क्या बच्चों को चाय पिलानी चाहिए - जानें फायदे नुकसान

Harmful side effects of tea (बच्चों के लिए चाय पीने के नुकसान): चाय पीने से किसी की मौत हो सकती है? सवाल सोचने वाला है और जवाब हैरान करने वाला, हाल ही में डेढ़ साल के एक बच्चे की चाय पीने के बाद मौत हो गई। ऐसे में सावधान रहने और बच्चों के लिए चाय पीने के नुकसान जान लेना बहुत ही आवश्यक है।

Kid in dewas madhya pradesh dies after drinking tea see harmful side effects of chai for children

Side effects of tea for children: बेशक ही आपकी सुबह की शुरुआत और सुहानी शाम का आगाज भी चाय पीने के साथ ही होता होगा। लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि चाय पीना किसी की मौत का कारण बन सकता है, तो ये मानना काफी मुश्किल हो सकता है। हालांकि जितना सोच में डालने वाला ये सवाल है इसका जवाब उतना ही आश्चर्यचकित करने वाला है। हाल ही में मध्य प्रदेश के देवास शहर से खबर आई कि चाय पीने के बाद डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई।

अक्सर ही आप भी चाय पीते पीते बच्चों को थोड़ी सी चाय और कोई बिस्किट दे ही देते होंगे। बिना ये सोचे की क्या वाकई में चाय पिलाना बच्चों के लिए सही है? हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देवास का ये बच्चा अपने नाना-नानी के घर था और चाय पीते के साथ ही उसकी सांसे अचानक रुक गईं। अस्पताल ले जाने पर पुष्टि हुई की बच्चे की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। अब सवाल ये है कि, क्या सच में बच्चों को चाय पिलाना जानलेवा है और कितनी उम्र तक बच्चों को चाय का सेवन नहीं करने देना चाहिए, यहां देखें आपके सारे सवालों के जवाब।

End Of Feed