किडनी डैमेज होने से पहले कुछ दिन पहले ही शरीर देने लगता है ये 5 संकेत, बिना देर किए भागें डॉक्टर के पास

Kidney Damage Symptoms In Hindi: किडनी में खराबी होने से पहले ही शरीर में कुछ अलग तरह के लक्षण दिखने लगते हैं। यदि आपको भी इसमें से कुछ लक्षण दिखने लगे हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। आज हम आपको 5 ऐसे लक्षणों के बारे में बताएंगे जो किडनी डैमेज से पहले दिख सकते हैं।

kidney damage symptoms

किडनी हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। बात करें किडनी के फंक्शन की तो यह शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को छानकर पेशाब के जरिए शरीर से बाहर निकालने का काम करती है। यदि किडनी सही ढंग से अपना काम करना बंद कर दे, तो शरीर में कई तरह की समस्याएं पैदा हो जाती है। इसकी वजह से कई तरह की गंभीर समस्याओं का सामना कर पड़ सकता है। हालांकि खानपान और खराब लाइफस्टाइल के कारण किडनी से जुड़ी बीमारियां इस समय काफी आम हो गई हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किडनी खराब होने से पहले शरीर में कई तरह के लक्षण नजर आते हैं। आज इस लेख में हम आपको 5 ऐसे लक्षण बता रहे हैं, जो किडनी में आई समस्या की और इशारा करते हैं।

किडनी खराब होने के लक्षण - Kidney Damage Symptoms In Hindi

1. कमजोरी

जब किडनी अपना काम ठीक से नहीं कर पाती है, तो आपके शरीर में धीरे-धीरे टॉक्सिंस जमा होने लगते हैं। इसकी वजह से आपके शरीर में काफी कमजोरी आने लगती है। यदि आपको लगातार लंबे समय से कमजोरी फील हो रही है। तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

2. नींद न आना

नींद न आना आपकी किडनी में आई समस्या का एक बड़ा संकेत हो सकता है। क्योंकि खराब किडनी आपके खून की सफाई ठीक से नहीं कर पाती है। जिससे आपको नींद न आने जैसी समस्याएं जैसे स्लीप एपनिया का सामना करना पड़ सकता है।

End Of Feed