Lalu Prasad Yadav Kidney Transplant: कौन कर सकता है किडनी डोनेट, जानिए कैसे होती है मैचिंग, कितना है सक्सेस रेट

Kidney Transplant Rules and Succes Rate: लालू प्रसाद यादव की किडनी का सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट हो गया है। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी डोनेट की है। भारत में किडनी और अंग के प्रत्यारोपण को लेकर कई कानून है। जानिए कौन डोनेट कर सकता है किडनी और क्या है इससे जुड़े नियम।

Kidney Transplant

मुख्य बातें
  • लालू प्रसाद यादव का हुआ सफल किडनी ट्रांसप्लांट
  • लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने की किडनी डोनेट।
  • किडनी डोनेशन के लिए कई नियम और कुछ प्रक्रिया हैं।
Kidney Transplant Rules and Succes Rate:बिहार के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का सिंगापुर में किडनी का सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट हो गया है। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने अपने पिता को किडनी डोनेट की है। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी हर कोई तारीफ कर रहा है। भारत में किडनी ट्रांसप्लांट पर कई अहम नियम है। इन नियमों में साफ जाहिर किया है कि कौन किडनी डोनेट कर सकता है। इसके अलावा किडनी डोनेशन के लिए अधिकतम आयु सीमा क्या है। साथ ही जानिए कितना है किडनी ट्रांसप्लांट का सक्सेस रेट।
संबंधित खबरें
नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन (NOTTO) के अनुसार दो तरह के लोग अपनी किडनी डोनेट कर सकते हैं। पहला वह व्यक्ति जो अपनी मर्जी से अपनी एक किडनी डोनेट कर रहा है। साथ ही उसका दूसरा गुर्दा शरीर के सभी काम करने के लिए सक्षम हो। ऐसे व्यक्ति अपनी किडनी को डोनेट कर सकते हैं। दूसरी श्रेणी में वह लोग होते हैं, जिनकी मस्तिष्क- स्टेम और कार्डियक अरेस्ट के कारण मृत्यु हो जाती है। वह व्यक्ति मृत्यु से पहले अपना अंग दान करने के लिए कह सकता है। ऐसे में अंग दान करके आप किसी की जिंदगी बचा सकते हैं।
संबंधित खबरें
परिवार के ये सदस्य दे सकते हैं किडनी
संबंधित खबरें
End Of Feed