Kidney Health: किडनी के लिए स्टोन से भी ज्यादा खतरनाक हैं ये 3 बीमारियां! ये लक्षण दिखते ही कराएं जांच

kidney disease: किडनी शरीर का महत्वपूर्ण अंग है, ऐसे में किडनी को स्वस्थ रखना बेहद जरूरी है। लेकिन कुछ ऐसी बीमारियां हैं जो आपके किडनी के सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं। आइये जानते हैं -

kidney problem: क्या किडनी अचानक खराब हो सकती है? (Image: istockphoto)

Kidney Health: किडनी हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है और ये शरीर में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य करती हैं। गुर्दे रक्त से अपशिष्ट उत्पादों, अतिरिक्त पानी और कई प्रकार के संक्रामक एजेंटों को हटा देते हैं। गुर्दे अपशिष्ट उत्पादों को मूत्राशय में भेजता है। वहां से ये पेशाब के जरिए शरीर से बाहर निकल जाते हैं। इसके अलावा किडनी शरीर के पीएच, नमक और पोटैशियम के स्तर को संतुलित करती है। इसके अलावा, किडनी कई तरह के केमिकलों का उत्पादन करती है, जो नाड़ी यानि पल्स और हीमोग्लोबिन के विकास को नियंत्रित करते हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, किडनी शरीर में विटामिन-डी के उचित संतुलन को बनाए रखने का काम करती है, जिससे कैल्शियम के अवशोषण में मदद मिलती है और हड्डियों और मांसपेशियों की मजबूती बनी रहती है। ऐसे में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए किडनी का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। अगर किडनी ठीक से काम कर रही है, तो यह शरीर से अपशिष्ट उत्पादों को ठीक से निकालने और ऐसे केमिकलों को बनाने में सक्षम होती है। जो शरीर को अपने कार्यों को ठीक से करने में मदद करता है।

डायबिटीज के कारण ख़राब हो सकती है किडनी | Diabetes can cause kidney damage

End Of Feed