Kidney Health: कमर दर्द से लेकर स्किन में खुलजी, किडनी के फेल होने से पहले दिखते हैं ऐसे संकेत

Kidney disease treatment: किडनी का मुख्य कार्य हमारे शरीर से अपशिष्ट या विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालना है। इसमें किसी तरह की दिक्कत होने पर शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं। किडनी की बीमारी से बचने के लिए इसके शुरूआती लक्षणों को पहचानना बहुत जरूरी है।

Early signs of kidney disease: किडनी की बीमारी होने से पहले शरीर देता है ये संकेत

Chronic Kidney Disease Symptoms: किडनी हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। बीन्स के आकार की दिखने वाली किडनी खून को शुद्ध करने और शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का काम करती है। अगर किसी वजह से आपकी किडनी खराब हो जाती है तो आपका शरीर कई तरह की बीमारियों से घिर जाता है। गुर्दे शरीर के पीएच स्तर, नमक और पोटेशियम के स्तर को भी नियंत्रित करते हैं। खान-पान की गलत आदतों और अनियमित जीवनशैली के कारण किडनी (kidney disease symptoms) से जुड़ी कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं। अधिक शराब पीना, हृदय रोग, हेपेटाइटिस सी और एचआईवी भी किडनी की विफलता के प्रमुख कारण हैं।

किडनी की बीमारी को साइलेंट किलर क्यों कहा जाता है?

डॉक्टरों के अनुसार गुर्दे की बीमारियों को साइलेंट किलर कहा जाता है क्योंकि 90% मरीजों में अंतिम अवस्था तक कोई लक्षण नहीं दिखते हैं। इससे बचाव के लिए जरूरी है कि किडनी की बीमारी के शुरूआती लक्षणों को पहचान कर इसका इलाज किया जाए।
End Of Feed