Kidney Stones: मोम की तरह पिघल कर निकल सकता है किडनी स्टोन, बस करें ये 5 घरेलू उपाय!

Home remedies to remove kidney stones: गलत खानपान और पानी न पीने की आदत के कारण व्यक्ति के किडनी में स्टोन का निर्माण हो जाता है। किडनी स्टोन का दर्द बेहद तेज और बर्दाश्त न कर पाने वाला होता। ऐसे में कुछ घरेलू उपायों के जरिये हम किडनी स्टोन को पेशाब के माध्यम से बाहर निकाल सकते हैं; जानिए कैसे-

Photo : iStock

Kidney Stone Removal: बिना सर्जरी के किडनी स्टोन कैसे निकाले जाते हैं?

Natural Remedies to Fight Kidney Stones at Home: किडनी मानव शरीर में सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। गुर्दे का मुख्य कार्य शरीर से हानिकारक और विषैले पदार्थों को बाहर निकालना और पानी, अन्य तरल पदार्थ, रासायनिक और खनिज स्तर को बनाए रखना है। किडनी शरीर में पूरे खून को फिल्टर करने का काम भी करती है। स्वस्थ जीवन के लिए किसी भी व्यक्ति के गुर्दे ठीक से काम कर रहे होने चाहिए। मनुष्य प्रतिदिन विभिन्न खाद्य पदार्थों का सेवन करता है जो आगे चलकर ऊर्जा में परिवर्तित हो जाते हैं।
इस प्रक्रिया के दौरान शरीर में कई तरह के जहरीले पदार्थ जमा हो जाते हैं। शरीर में ऐसे जहरीले और हानिकारक पदार्थों का जमा होना इंसानों के लिए खतरनाक हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि जितना हो सके किडनी का ख्याल रखा जाए। आपकी किडनी जितनी स्वस्थ होगी, आप उतने ही स्वस्थ रहेंगे।

किडनी स्टोन के लक्षण | Kidney Stone Symptoms

End Of Feed
अगली खबर