Kidney Transplant: किडनी की अदला-बदली कर 2 महिलाओं ने अपने पतियों को दी नई जिंदगी; जानिए क्या है किडनी स्वैपिंग और कितना आता है खर्च

Kidney Transplant in India:राजधानी दिल्ली के ओखला स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट्स में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां हिंदू और मुस्लिम परिवारों ने किडनी स्वैप ट्रांसप्लांट के जरिए दो लोगों को नई जिंदगी दी है। यहां दोनों मरीजों की पत्नियों ने अपनी किडनी की अदला-बदली की, जिसके बाद प्रत्यारोपण हो सका।

नेफ्रोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट के प्रिंसिपल डायरेक्टर, डॉ. संजीव गुलाटी बीच में मरीज विजय कुमार और नेफ्रोलॉजी के एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. इशरत मीर

Kidney Transplant in Hindi: न बचपन के बिछड़े दोस्त और न कोई खून का रिश्ता। इतना ही नहीं दोनों परिवारों का धर्म भी अलग था। लेकिन इन सबके बावजूद दोनों परिवारों की महिलाओं ने एक-दूसरे के पतियों की इस तरह मदद की कि यूपी और जम्मू-कश्मीर के दो अलग-अलग परिवारों के बीच एक अटूट बंधन कायम हो गया।

62 वर्षीय मोहम्मद सुल्तान डार कश्मीर में एक टेलीफोन विभाग में काम करते हैं। वहीं, सेना के पूर्व अधिकारी 58 वर्षीय विजय कुमार यूपी के बरेली के रहने वाले हैं। दोनों को ऐसी बीमारी थी कि किडनी बदलनी जरूरी हो गई थी। लेकिन दोनों डोनर मेडिकल मापदंडों पर फिट नहीं थे और कोई उपयुक्त मैचिंग डोनर उपलब्ध नहीं था, जिससे परिवारों के लिए चुनौती बढ़ गई।

इस मुश्किल घड़ी में दोनों परिवारों ने डोनर की अदला-बदली यानी किडनी की अदला-बदली का फैसला किया। अंततः, कुमार की पत्नी ने अपनी किडनी सुल्तान डार को दान कर दी, जबकि डार की पत्नी ने अपनी किडनी विजय कुमार को दान कर दी। दोनों पुरुष लगभग पिछले 18 महीनों से डायलिसिस पर थे और प्रत्यारोपण के लिए फोर्टिस आए थे। टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल ने किडनी ट्रांसप्लांट करने वाले डॉक्टर और मरीजों से बात की है, आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा-

End Of Feed