दांत ब्रश करने के बाद भी आती है मुंह से बदबू, हो सकती है इस विटामिन की कमी, महीनेभर ये चीजें खाने से लौटेगी फ्रेशनेस

Kis Vitamin Ki Kami Se Muh Se Badbu Aati Hai: शरीर में पोषण की कमी होने पर आपने कमजोरी, चक्कर आना, उल्टी, दस्त और थकान आदि जैसी समस्याओं का सामना करते लोगों को देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ ऐसे न्यूट्रिएंट भी हैं जिनकी कमी होने पर मुंह से बदबू भी आने लगती है। यहां जानें किस विटामिन की कमी से मुंह से बदबू आती है।

Kis Vitamin Ki Kami Se Muh Se Badbu Aati Hai

Kis Vitamin Ki Kami Se Muh Se Badbu Aati Hai: बहुत से लोगों के साथ अक्सर यह देखने को मिलता है कि वे दिन में 2-3 बार दांत ब्रश करते हैं, लेकिन थोड़ी देर बाद ही उनके मुंह से दुर्गंध आने लगती है। आमतौर पर मुंह से दुर्गंध आने की समस्या को खराब पाचन के साथ जोड़ा जाता है। जब व्यक्ति का डाइजेशन खराब होता है और वह अनहेल्दी चीजों का सेवन अधिक करता है, तो ऐसे में मुंह से दुर्गंध आना सामान्य माना जाता है। लेकिन कुछ लोगों के साथ हम देखते हैं कि वे हमेशा ही मुंह की दुर्गंध का सामना करते हैं। ऐसे में वे इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि आखिर उनके साथ ऐसा क्यों होता है?

आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि कुछ मामलों में बार-बार ब्रश करने के बाद मुंह से बदबू आना शरीर में कुछ कमियों का संकेत हो सकता है। आपको बता दें कुछ पोषक तत्वों की कमी की वजह से भी मुंह की दुर्गंध का सामना करना पड़ सकता है। यहां नें ऐसा कौन सा विटामिन है जिसकी कमी से मुंह से बदबू आती है और आप इससे कैसे छुटकारा पा सकते हैं...

मुंह से बदबू किस विटामिन की कमी से आती है - Which Vitamin Deficiency Causes Bad Breath In Hindi

आपको बता दें कि कोई एक विटामिन नहीं है जो मुंह की दुर्गंध का कारण बनता है। ऐसे कई विटामिन और मिनरल हैं जो इसके पीछे जिम्मेदार हो सकते हैं। इसमें मुख्य रूप से ये पोषक तत्व शामिल हैं,

End Of Feed