किचन में मौजूद ये 5 मसाले डायबिटीज के लिए हैं रामबाण, ब्लड शुगर रखते हैं कंट्रोल
Kitchen Spices To Control Blood Sugar In Hindi: अगर आपको डायबिटीज है, तो आपको अपने किचन में मौजूद ये 5 मसाले डाइट में जरूर शामिल करने चाहिए। इनका सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद मिलती है। ये टाइप 1 और टाइप 2, दोनों ही प्रकार की डायबिटीज को कंट्रोल करने में कारगर हैं।
Kitchen Spices To Control Blood Sugar In Diabetes Patients
Kitchen Spices To Control Blood Sugar In Diabetes Patients In Hindi: जब डायबिटीज रोगियों में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने की बात आती है, तो लोग अच्छी डाइट और लाइफस्टाइल पर ध्यान देना शुरु करते हैं। वे अपनी डाइट में ऐसे कई फूड्स शामिल करते हैं, जो ब्लड शुगर में स्पाइक को कंट्रोल करते हैं। लेकिन अक्सर हम देखते हैं कि लोग किचन में मौजूद चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं। आपको बता दें कि हमारी किचन में कई ऐसे मसाले हैं, जो डायबिटीज रोगियों के लिए रामबाण साबित हो सकते हैं। ये मसाले टाइप 1 और टाइप 2 दोनों ही तरह की डायबिटीज को कंट्रोल रखने में आपकी मदद कर सकते हैं। अगर आपको भी डायबिटीज है और आप इसे कंट्रोल रखने के लिए कुछ रामबाण नुस्खे जानना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको किचन में मौजूद 4 ऐसे मसाले बता रहे हैं, जिनका प्रयोग करके आप ब्लड शुगर कंट्रोल रख सकते हैं और सेहतमंद रह सकते हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में...संबंधित खबरें
डायबिटीज कंट्रोल रखने में कारगर हैं किचन में मौजूद ये 4 मसाले- Kitchen Spices To Control Diabetes In Hindi
1. काली मिर्च (Black Pepper)
काली मिर्च इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधा करती हैं। यह ब्लड शुगर में स्पाइक को कंट्रोल करती है। इसमें 'पिपेरिन' नामक एक्टिव कंपाउंड होता है, जिसमें शक्तिशाली औषधीय गुण होते हैं। आप रात के खाने से 1 घंटा पहले 1 काली मिर्च और थोड़ी हल्दी को पीसकर इसका सेवन कर सकते हैं। इससे ब्लड शुगर स्पाइक को रोकने में मदद मिलेगी।संबंधित खबरें
2. दालचीनी (Cinnamon)
दालचीनी का सेवन करने से इंसुलिन रेजिस्टेंस कम होता है। इसलिए डायबिटीज रोगियों को दालचीनी की चाय पीने की सलाह दी जाती है। इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और शरीर में जमा चर्बी को कम करने में भी मदद मिलती है।संबंधित खबरें
3. लहसुन (Garlic)
अध्ययन में यह पाया गया है कि लहसुन का सेवन करने से डायबिटीज रोगियों में सीरम इंसुलिन बढ़ाने में मदद मिल सकती है। जो डायबिटीज रोगियों में ब्लड शुगर कंट्रोल रखने के लिए बहुत आवश्यक होता है।संबंधित खबरें
4. मेथी दाना (Fenugreek Seeds)
ये कड़वे बीज डायबिटीज रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इनका सेवन करने से भी इंसुलिन रेजिस्टेंस कम होता है और इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार होता है। यह फास्टिंग ब्लड ग्लूकोज को कंट्रोल रखने में मदद करते हैं और ब्लड शुगर स्पाइक को रोकते हैं।संबंधित खबरें
5. हल्दी (Turmeric)
अध्ययन में पाया गया है कि हल्दी में जो करक्यूमिन नामक एक्टिव कंपाउंड होता है, वह ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद करता है। यह डायबिटीज रोगियों की जटिलताओं को कम करने में मदद कर सकती है। आप सुबह गर्म पानी में हल्दी मिलाकर पी सकते हैं या रात को सोने से पहले हल्दी वाला दूध पी सकते हैं।संबंधित खबरें
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN हेल्थ डेस्क author
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited