किचन में रखी ये 3 चीज हैं कब्ज का रामबाण इलाज, एक बार इस्तेमाल से ही खुलकर होगा पेट साफ, बढ़ेगी डाइजेशन पावर
Best Spices For Constipation In Hindi: अगर आप भी कब्ज से परेशान रहते हैं तो आपको बता दें कि हमारे किचन में कई ऐसी चीजें मौजूद है, जो कब्ज के मरीजों के लिए किसी अमृत से कम नहीं हैं। इनका सही तरीके से इस्तेमाल करके आप अपनी पाचन क्रिया को मजबूत बना सकते है और कब्ज से जल्द छुटकारा पा सकते हैं। ये आपकी आंतों की गंदगी को साफ करने के लिए भी किसी रामबाण से कम नहीं हैं।
Best Spices For Constipation In Hindi
Best Spices For Constipation In Hindi: सुबह के समय पेट ठीक से न होना लोगों की सबसे आम परेशानियों में से एक है। यह एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना आज के समय में ज्यादातर लोग करते हैं। आजकल हर दूसरा व्यक्ति गंभीर कब्ज की समस्या से परेशान है। इसकी वजह जब लोग शौच के लिए जाते हैं, तो उनका पेट खुलकर साफ नहीं होता है। उन्हें बार-बार शौच जाने की इच्छा महसूस होती है। आपको बता दें कि कब्ज खराब जीवनशैली के कारण होने वाली एक गंभीर पाचन संबंधी समस्या है। इसका एक प्रमुख कारण डाइट में फाइबर से भरपूर फूड्स की कमी है। फाइबर हमारी आंतों को स्वस्थ रखता है और बाउल मूवमेंट में सुधार करता है। लंबे समय में कब्ज की वजह से लोगों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यह बवासीर जैसी गंभीर स्थितियों को भी जन्म दे सकता है।
अच्छी बात यह है कि हमारे किचन में कुछ ऐसी देसी चीजें मौजूद हैं जिनका अगर सही तरीके से प्रयोग किया जाए तो यह कब्ज की समस्या को जड़ से खत्म करने की क्षमता रखती हैं। जो लोग कब्ज से जूझ रहे हैं वे इन्हें डाइट में शामिल करके आसानी से इससे छुटकारा पा सकते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मसाले लेकर आए हैं जो आपकी पाचन क्रिया में सुधार करेंगे और कब्ज से छुटकारा दिलाएंगे।
कब्ज से छुटकारा दिलाएंगे किचन में रखे ये मसाले - Kitchen Spices To Get Rid Constipation In Hindi
अगर आपको कब्ज की समस्या है तो आपको बता दें कि हमारे किचन में मौजूद जीरा, सौंफ और अजवाइन आपकी इस समस्या को दूर करने में बहुत कारगर साबित हो सकते हैं। आयुर्वेद में इन मसालों को पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रभावी औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है। इनमें शक्तिशाली औषधीय गुण होते हैं, जिससे यह आपकी परेशानी दूर करने में बहुत कारगर साबित हो सकते हैं।
कब्ज के लिए जीरा अजवाइन और सौंफ के फायदे - Jeera Ajwain Saunf Benefits For Constipation In Hindi
आपको बता दें कि इन मसालों में फाइबर, एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। जब आप इनका सेवन करते हैं, तो ये आंतों की सूजन कम करने में मदद करते हैं। फाइबर से भरपूर होने की वजह से ये आंतों में बैक्टीरिया के संतुलन को बेहतर बनाते हैं और बाउल मूवमेंट में सुधार करते हैं। इनकी सबसे अच्छी बात यह है कि ये एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने की वजह से शरीर के डिटॉक्सिफिकेशन में मदद करते हैं। ये आंतों में जमी गंदगी को खींच बाहर करते हैं। इससे डाइजेशन में सुधार होता है और पेट खुलकर साफ होने लगता है।
कब्ज दूर करने के लिए जीरा अजवाइन और सौंफ - How To Use Jeera Ajwain Saunf For Constipation In Hindi
अगर आप कब्ज से परेशान रहते हैं तो इसके लिए बस आपको समान मात्रा में जीरा, सौंफ और अजवाइन लेनी है और उन्हें एक फ्राई पैन में भून लेना है। जब मसालों से अच्छी खुशबू आने लगे तो इसे एक ब्लेंडर जार में डालकर एक महीन पाउडर बना लें। भोजन के बाद 15 मिनट बाद एक कप हल्के गर्म पानी में 1 छोटा चम्मच ये पाउडर मिलाएं और पी जाएं। ऐसा दोपहर और रात के भोजन के बाद करें। आपकी कब्ज की समस्या चुटकियों में दूर हो जाएगी।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
इस विटामिन की कमी से नहीं बढ़ती है हाइट, बच्चों की प्लेट में आज से शामिल करें ये फूड, तेजी से बढ़ेगी बच्चों की लंबाई
रोज खाई जाने वाली ये सफेद चीजें बनती हैं मोटापे की वजह, नहीं होने देती वेट लॉस, आज से ही करें डाइट से बाहर
सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी की तरह आप भी कॉफी में मिलाकर पिएं ये देसी चीज, शरीर में फैट का नहीं रहेगा नामोनिशान
थायराइड की वजह से बढ़ गया मोटापा तो सुबह उठते ही पिएं ये देसी ड्रिंक, महीनेभर में छांट देगी जिद्दी जर्बी, बैलेंस होंगे हार्मोन्स
शरीर में दिख रहे ये 5 संकेत हैं किडनी डैमेज के लक्षण, दिखते ही करा लें जांच, वरना होगी गंभीर समस्या
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited