Fever Causes: आखिर क्यों आता है बार-बार बुखार, जानिए कारण और आयुर्वेदिक उपाय

Fever causes: नॉर्मल बुखार और आवर्तक बुखार के बीच वास्तम में अंतर यह है कि आवर्तक बुखार बार-बार आता है और कुछ ही दिनों तक रहता है। इसके बाद यह बुखार सही हो जाता है। लेकिन जैसे ही व्यक्ति ठीक महसूस करना शुरू ही करता है. तब तक ये बुखार फिर वापस आ जाता है।

जानिए बार-बार बुखार क्यों आता है, पढ़ें कारण और इलाज

मुख्य बातें
  • बार-बार होने वाले बुखार और नॉर्मल बुखार में थोड़ा अंतर होता है
  • इस तरीके से करें बार-बार आने वाले बुखार से बचाव
  • आवर्तक बुखार बार-बार वापस आता है और फिर ठीक होता रहता है

Home Remedies For Fever: जब शरीर का तापमान 98.6 डिग्री फॉरेनहाइट से बढ़ जाता है तो यह बुखार की स्थिति होती है। बुखार होने पर न तो खाना अच्छा लगता है और कुछ पीना। कई लोगों को बार बार बुखार हो जाता है। मतलब बुखार आता जाता रहता है। हय बुखार आमतौर पर बच्चों को परेशान करता है या निश्चित समयावधि के बाद बार-बार होता रहता है। जैसे कि 1 महीने के बाद या 2 महीने के बाद। बार बार बुखार आने का मतलब हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर होना है। ऐसे में आपको अपने बॉडी का इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाना होगा।

संबंधित खबरें

बुखार के लक्षण-

संबंधित खबरें

- शरीर का तापमान 100.4 डिग्री फॉरेनहाइट से ऊपर होना।

संबंधित खबरें
End Of Feed