हाइट और उम्र के हिसाब से मोटे दिखते हैं? चार्ट से जानिए लंबाई के अनुसार आपका वजन कितना होना चाहिए
Wight Hight Chart in Hindi: आपकी उम्र और ऊंचाई के अनुसार आपका वजन कितना होना चाहिए यह जानना आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। बॉडी मास इंडेक्स के जरिए आप यह निर्धारित कर सकते हैं कि आपका वजन अधिक है या कम। आइये जानते हैं उम्र के हिसाब से आपका वजन कितना होना चाहिए-

उम्र और लंबाई के अनुसार वजन कितना होना चाहिए? (Image: Canva)
Weight Chart Hindi: फिट और फाइन रहना हर किसी को पसंद होता है। किसी को भी अधिक वजन या मोटापा पसंद नहीं है। यही कारण है कि कई लोग अपनी उम्र और ऊंचाई के अनुसार वजन मापते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक आपका वजन आपकी जीवनशैली, शरीर के प्रकार, दिनचर्या पर निर्भर करता है। लेकिन अगर आप यह जान लें कि आपकी उम्र और लंबाई के हिसाब से आपका वजन कितना होना चाहिए तो यह आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है। तो आइए जानें कि आपकी लंबाई और उम्र के अनुसार आपका वजन कितना होना चाहिए।
ऊंचाई के आधार पर वजन कैसे पता करेंं ? बीएमआई यानी बॉडी मास इंडेक्स की मदद से आप अपनी लंबाई के अनुसार अपना वजन निर्धारित कर सकते हैं। बॉडी मास इंडेक्स के जरिए आप यह निर्धारित कर सकते हैं कि आपका वजन अधिक है या कम।
बॉडी मास्क इंडेक्स का क्या मतलब है ?
यदि किसी व्यक्ति का बीएमआई 18.5 से कम है, तो उसका वजन कम है।
18.5 और 24.9 के बीच का BMI अच्छा माना जाता है।
25 से 29.9 के BMI को अधिक वजन माना जाता है
इसके अलावा अगर BMI 30 से ज्यादा है तो इसे मोटापे का संकेत माना जाता है।
लंबाई के अनुसार वजन कितना होना चाहिए?
आपकी उम्र के हिसाब से आपका वजन कितना होना चाहिए?
19-29 आयु वर्ग - पुरुषों का वजन 83.4 किलोग्राम और महिलाओं का वजन 73.4 किलोग्राम होना चाहिए।
30-39 आयु वर्ग - पुरुषों का वजन 90.3 किलोग्राम और महिलाओं का वजन 76.7 किलोग्राम होना चाहिए।
40-49 आयु वर्ग - पुरुषों का वजन 90.9 किलोग्राम और महिलाओं का वजन 76.2 किलोग्राम होना चाहिए।
50-60 आयु वर्ग - पुरुषों का वजन 91.3 किलोग्राम और महिलाओं का वजन 77.0 किलोग्राम तक होना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

18 किलो वजन घटाकर फैट से फिट हुए है माधुरी दिक्षित के पति, डॉ. नेने शेयर किया वेट लॉस सीक्रेट, आपके भी आ सकता है काम

केमिकल से पका आम सेहत के लिए है जहर, पेट में जाते ही बनाता है गंभीर बीमारियां, ऐसे पहचानें नैचुरली पका आम

इन लोगों को भूलकर भी नहीं करनी चाहिए इंटरमिटेंट फास्टिंग, फायदे तो दूर सेहत को हो सकते हैं भारी नुकसान

टाइप 1, टाइप 2 तो सब जान गए, मगर क्या होता है 5 डायबिटीज? चपेट में आते हैं दुबले-पतले लोग, जानिए इसके लक्षण

इस देश में पिछले दो दशकों में तेजी से घटे मोटापे के मामले, फिट रहने के लिए हर किसी को अपनानी चाहिए उनकी ये आदतें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited