हर उम्र में जवां और एनर्जेटिक दिखने के लिए जानें सद्गुरु के ये राज, डाइट में करें बस कुछ बदलाव
Health Tips To Look Young And Stay Energetic: एक स्वस्थ जीवन के लिए अच्छा डाइट होना काफी जरूरी है। हर पल जवां और एनर्जेटिक रहने के लिए सद्गुरु ने कुछ राज बताएं हैं।
Sadhguru Health Tips
1. प्रकृति को भी प्रिय होते हैं फल
सद्गुरु जग्गी वासुदेव फल के महत्व को बताते हुए कहते हैं कि फल तो प्रकृति को भी आकर्षित करते हैं। प्रकृति भी उसे खाने की कोशिश करती है। तो भला हमारे लिए ये खराब कैसे साबित हो सकते हैं। इसे भली भांति समझने के लिए आप आम और सेब को ही देख लीजिए। आम का महत्वपूर्ण हिस्सा उसकी गुठली है। ऊपरी हिस्सा तो बस प्रकृति में मौजूद पशु पक्षियों को आकर्षित करने के लिए होता है। ताकि पक्षी या जानवर इसे खाएं और बीज कहीं दूर गिरा आएं।
2. दिखेंगे जवां और एनर्जेटिक
शरीर में पानी की प्रचुरता बहुत मायने रखती है। ये आपको हर उम्र में जवां और ऊर्जावान बनाए रख सकता है। आपकी जीवन शैली चाहे कुछ भी हो आप हर दो घंटे में फल खाकर अपने आप को फिट बनाए रख सकते हैं। ये पाचन क्रिया में भी मददगार साबित होते हैं।
3. फल खाने का तरीका
अगर आप सिर्फ फल खा रहे हैं तो आपको कम से कम 3 बार फल खाना होगा। इसके अलावा दोपहर में फल खाते समय आप आराम से धीरे-धीरे खाएं ताकि आप ज्यादा फल खा सकें। क्योंकि थोड़ा सा खाने से पेट तो भर जाएगा लेकिन तुरंत भूख भी लग जाएगी। इसलिए खाने में कोई जल्दबाजी न करें। आप 24 घंटे में अगर 6 या 8 घंटे की नींद लेते हैं तो बाकी के 16 या 18 घंटे में तीन बार फल खाना होगा। हो सकता है कि 2 घंटे बाद आपको पेट खाली महसूस हो लेकिन वीकनेस फील नहीं होगी आप बिलकुल तंदुरुस्त महसूस करेंगे। फल खाने से मानसिक और शारीरिक दोनों स्थिति ठीक रहेंगी।
4. किस किस्म के फलों का करें चयन?
फलों के कई किस्म होते हैं। ऐसे में अगर आप सिर्फ फल पर रह रहे हैं तो आपको फलों के किस्म पर भी जोर देना होगा। खाने में मौसमी फल का इस्तेमाल करना ज्यादा उचित होगा। इसके अलावा आसपास के फल का सेवन करना पर्यावरण के हिसाब से अच्छा रहेगा। ऐसे में जूस वाले और आसानी से पचने वाले फल खाना बेहतर विकल्प होता है। ये फल सबसे तेज पचते हैं और सिस्टम पर बोझिल भी नहीं होते। फल खाने से आप फ्रेश और तनाव मुक्त महसूस करेंगे।
5. डाइट में 30 प्रतिशत करें फल शामिल
मनुष्य को अपने आहार में 30 प्रतिशत तक फल शामिल करना फायदेमंद होता है। साथ ही आपकी दिमागी शक्ति भी तरोताजा रहती है। स्वस्थ जीवनशैली के लिए शरीर में पानी की मात्रा कम से कम 300 लीटर होना जरूरी होता है। वहीं मीट-मांस खाने वाले व्यक्ति के शरीर में लगभग 1500 लीटर पानी की जरूरत होती है। ऐसे में फल का सेवन करना बेहद जरूरी समझा जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
इस आयुर्वेदिक डाइट ने बचाई सिद्धू की पत्नी की जान, जानें क्या खाकर स्टेज 4 कैंसर को दी पटखनी
पीरियड्स पेन से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, पेन किलर से भी तेज है असर, मिनटों में मिलेगी भयंकर दर्द से राहत
दिल के मरीज सर्दी में ऐसे रखें सेहत का ख्याल, जरा सी लापरवाही से आ सकती है जान पर बात
फैंसी नाश्ता छोड़ ब्रेकफास्ट में खाएं ये देसी चीजें, स्वाद-स्वाद में छंट जाएगी शरीर में जमा चर्बी
कुछ भी खाते ही बनती है गैस, गुब्बारे की तरह फूल जाता है पेट तो अपनाएं ये सरल नुस्खे, डाइजेशन बन जाएगा मजबूत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited