चाय या कॉफी के साथ रस्क डुबोकर खाने के हैं अगर शौकीन? अब जान लें इसके नुकसान
Rusk Side Effects: रस्क में आमतौर पर फाइबर कम होता है, जिससे हमें भूख लगने और संभावित पाचन संबंधी समस्याओं का खतरा होता है। इसे पचाना मुश्किल हो सकता है, जिससे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संकट जैसे सूजन, गैस और कब्ज हो सकता है।
Side Effects of Rusk: चाय या कॉफी के साथ रस्क का सेवन है स्वास्थ्य के लिए खतरनाक।
Rusk Side Effects: रस्क (Rusk) को चाय (Tea) या कॉफी (Coffee) के साथ दुनियाभर में कई लोग बड़े ही चांव से डुबोकर खाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रस्क आपकी सेहत के लिए हानिकारक (Rusk Side Effects) है। दरअसल रस्क को रोजाना चाय या कॉफी के साथ डुबाकर खाने से आपके स्वास्थ्य (Side Effects of Rusk) पर कुछ प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकते हैं? अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा क्यों है, तो नीचे हमने उन सभी कारणों की एक लिस्ट दी है, जिसमें बताया गया है कि क्यों रस्क का रोजाना सेवन आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है।
ऐसे बनता है रस्क?रस्क बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड के आटे को बेक किया जाता है, फिर उसे काटा जाता है और सुनहरा कुरकुरा होने तक बेक किया जाता है। दो बार बेक करने की प्रक्रिया रस्क को सूखा और कुरकुरे बना देती है, जिससे इसकी शेल्फ लाइफ लंबी हो जाती है। वहीं रस्क की बनावट और स्वाद को बढ़ाने के लिए अक्सर इसमें चीनी, दूध, अंडे और अन्य सामग्री डाली जाती है।
कैलोरीरस्क बहुत कम या कोई पोषण प्रदान नहीं करते हैं। इससे हम असंतुष्ट महसूस करते हैं और महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की कमी होती है। ये कैलोरी डेंस होते हैं और जल्दी से आपके दैनिक सेवन में वृद्धि कर सकते हैं, जिससे वजन बढ़ सकता है। एक रस्क में 40-60 कैलोरी तक हो सकती है, और आपके द्वारा उपभोग की जाने वाली कैलोरी की संख्या को जाने बिना मुट्ठी भर उपभोग करना आसान है।
Rusk
तस्वीर साभार : iStock
रिफाइंड कार्बोहाइड्रेटइस तरह के रिफाइंड कार्ब्स का सेवन करने से ब्लड शुगर बढ़ सकता है, जिससे हमें सुस्ती और अधिक लालसा महसूस होती है। रस्क आमतौर पर मैदा से बनाए जाते हैं, जिसका अर्थ है कि उनमें डाइटरी फाइबर की कमी होती है। रिफाइंड कार्ब्स आपके ब्लड शुगर लेवल में वृद्धि का कारण बन सकते हैं, जिससे इंसुलिन प्रतिरोध और टाइप 2 मधुमेह हो सकता है।
प्रोटीन की होती है कमीअफसोस की बात है कि रस्क में प्रोटीन की कमी है। प्रोटीन युक्त विकल्पों को शामिल करने से हमें पूर्ण रखने, मांसपेशियों की वृद्धि में सहायता करने और ब्लड शुगर लेवल को स्थिर करने में मदद मिल सकती है।
होता है न्यूनतम फाइबररस्क में आमतौर पर फाइबर कम होता है, जिससे हमें भूख लगने और संभावित पाचन संबंधी समस्याओं का खतरा होता है। इसे पचाना मुश्किल हो सकता है, जिससे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संकट जैसे सूजन, गैस और कब्ज हो सकता है।
Rusk Biscuits
तस्वीर साभार : iStock
पोषक तत्वों की होती है कमीहमारा शरीर बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए विभिन्न प्रकार के विटामिन और खनिजों की लालसा रखता है। रस्क हमारी पोषक तत्वों की जरूरतों को पूरा नहीं कर सकते हैं और इसलिए इसकी आवश्यकता होती है।
लग सकती है नशे की लतरस्क आम तौर पर मीठे होते हैं, और उनमें अतिरिक्त चीनी सामग्री नशे की लत हो सकती है, जिससे बार-बार स्नैकिंग और अनहेल्दी इटिंग पैटर्न हो सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
दीपक पोखरिया author
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited