L&T के चेयरमैन SN Subrahmanyan की बात मान 90 घंटे न शुरू कर दें काम! जानें हेल्दी रहने के लिए कितने हों ऑफिस आवर्स

लार्सन एंड टुब्रो कंपनी L&T के चेयरमैन SN Subrahmanyan ने हाल ही दिया बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें वह अपने कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे तक काम करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि रोजाना कितने घंटे काम करना आपकी सेहत के लिए हेल्दी होता है।

healthy working hours

लार्सन एंड टुब्रो कंपनी L&T के चेयरमैन SN Subrahmanyan ने हाल ही दिया बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें वह अपने कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे तक काम करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। SN Subrahmanyan ने कहा कि 'मुझे अफसोस है कि मैं आपसे रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं। मुझे बहुत खुशी होगी अगल मैं आपसे संडे को भी काम करवा पाऊं। क्योंकि मैं रविवार को भी काम करता हूं'। SN Subrahmanyan ने आगे कहा कि आप रविवार के दिन घर बैठकर क्या करते हैं? कितनी देर तक आप अपनी पत्नी को घूर सकते हैं या कितनी देर पत्नी आपको घूर सकती है? ये बात कहते बहुए SN Subrahmanyan ने कर्मचारियों को संडे के दिन भी ऑफिस आने का सुझाव दिया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक लिमिट से ज्यादा काम करना आपकी सेहत के लिए कितना खतरनाक हो सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

हेल्दी रहने के लिए कितनी देर करें काम?

साल 2021 में विश्व स्वास्थ्य संगठन और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने आपसी सहयोग से एक अध्ययन किया। जिसमें सामने आया कि एक सप्ताह में 55 घंटे से ज्यादा काम करना आपके लिए काफी बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। इससे आपकी समय से पहले मृत्यु होने की संभावना भी काफी बढ़ जाती है। इस अध्ययन में सप्ताह में 35-40 घंटे काम को सेहत के लिए आदर्श बताया गया है।

बढ़ रहे आत्महत्या के मामले

लांग वर्किंग आवर्स को लेकर हाल ही में एक लंबी बहस छिड़ी थी। जिसके पीछे 26 साल के एक युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट की मौत का मामला था। अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल नाम से एक युवक की आत्महत्या के केस ने लांग वर्किंग आवर्स को लेकर एक बहस खड़ी कर दी थी। क्योंकि उसने आत्महत्या के पीछे काम के दवाब को जिम्मेदार ठहराया था। वहीं आंकड़ों की मानें तो भारत में हर साल 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत ज्यादा काम के कारण बीमारियां पाल लेने से हो रही हैं।

End Of Feed