Kulthi Dal benefits in Hindi: पाइल्स-पथरी की छुट्टी करती है ये देसी दाल, खाने पर मिलते हैं ये चमत्कारी फायदे

Kulthi Dal ke fayde (कुलथी की दाल के फायदे): अच्छी सेहत के लिए अच्छा खाना खाना बहुत जरूरी होता है, जिसमें दाल का सेवन काफी फायदेमंद होता है। ऐसे में अगर आपको कोलेस्ट्रोल, पाइल्स, पथरी आदि जैसी समस्या है, तो खास कुलथी की दाल खाना रामबाण हो सकता है। देखें कुलथी की दाल के फायदे क्या हैं।

Kulthi dal benefits in hindi

Kulthi dal benefits in hindi (कुलथी की दाल के फायदे): अच्छी सेहत के लिए अच्छा खाना खाना बहुत जरूरी होता है, स्वस्थ्य शरीर के लिए बराबर मात्रा में प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स आदि का मिलना आवश्यक होता है। हालांकि अगर आप शाकाहारी हैं, तो पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन की जरूरत पूरा करने के लिए दाल का सेवन अनिवार्य होता है। अब अगर आपको कोलेस्ट्रोल, पाइल्स, पथरी, पीरियड्स में दर्द आदि जैसी समस्या है, तो खास कुलथी की दाल खाना रामबाण हो सकता है। कुलथी की दाल में सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है, जो कई गंभीर बीमारियों की छुट्टी करने में मदद कर सकती है। यहां देखें कुलथी की दाल के फायदे क्या हैं, कुलथी की दाल को अंग्रेजी में क्या कहते हैं।

कुलथी की दाल फायदे, Kulthi Dal Ke fayde in hindi

कुलथी की दाल को अंग्रेजी में हॉर्स ग्राम लेग्यूम कहते हैं, जो सद्गुरु के मुताबिक बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। यहां देखें कुलथी की दाल के फायदे क्या हैं -
End Of Feed