होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

तेजी से कम करना चाहते हैं वजन, तो इस दाल का करें सेवन, 15 दिन में मिलेगी टोन्ड बॉडी

Kulthi Dal Benefits For Weight Loss: खराब लाइफस्टाइल और गलत खान पान की वजह से कई लोग इन दिनों मटापे की समस्या से परेशान हैं। मोटापा बीमारियों का घर भी माना जाता है क्योंकि इसकी वजह से अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। वजन कम करने के लिए लोग तमाम तरह के टिप्स फॉलो करते हैं। एक्सरसाइज करने से लेकर योग करने तक सभी करते हैं लेकिन बावजूद इसके पर्याप्त रिजल्ट देखने को नहीं मिलता है। लेकिन क्या आपको मालूम है सही डाइट और नियमित वर्कआउट से आप मोटापे की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

kulthi dal for Weight losskulthi dal for Weight losskulthi dal for Weight loss
kulthi dal for Weight loss

Kulthi Dal Benefits For Weight Loss: खराब लाइफस्टाइल और गलत खान पान की वजह से कई लोग इन दिनों मटापे की समस्या से परेशान हैं। मोटापा बीमारियों का घर भी माना जाता है क्योंकि इसकी वजह से अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। वजन कम करने के लिए लोग तमाम तरह के टिप्स फॉलो करते हैं। एक्सरसाइज करने से लेकर योग करने तक सभी करते हैं लेकिन बावजूद इसके पर्याप्त रिजल्ट देखने को नहीं मिलता है। लेकिन क्या आपको मालूम है सही डाइट और नियमित वर्कआउट से आप मोटापे की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। वजन कम करने के लिए आप कुलथी की दाल का भी सेवन कर सकते हैं। कुलथी की दाल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है। ये ना सिर्फ वजन कम करने में कारगर है बल्कि कई बीमारियों से भी दूर रखने में सहायक है। कुलथी की दाल का सेवन करने से कार्डियोवैस्कुलर समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। ऐसे में आज हम आपको ये बताएंगे कि कैसे कुलथी की दाल वजन घटाने में मददगार है।

वजन कम करने के लिए कुलथी की दाल के फायदे- Kulthi Dal Benefits For Weight Loss in Hindi

1. कुलथी की दाल में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन होता है जो मेटाबॉलिज्म को बूस्ट कर वजन घटाने में मदद करता है। बता दें कि 100 ग्राम कुलथी की दाल में 22 ग्राम प्रोटीन होता है।

End Of Feed