Is Sabudana Good for Weight Loss: क्या साबूदाना खाने से वजन होता है कम? जानें एक्सपर्ट का जवाब
Is Sabudana Good for Weight Loss: साबूदाना देश के कुछ हिस्सों में फेमस रूप से खाया जाता है। खासकर व्रत के दौरान साबूदाना को सबसे ज्यादा खाया जाता है। दरअसल साबूदाना खाने से पेट हल्का महसूस होता है और कई लोगों का मानना है कि साबूदाना वजन कम करने में आपकी मदद करता है।
Is Sabudana Good for Weight Loss: क्या साबूदाना खाने से वजन होता है कम?
Is Sabudana Good for Weight Loss: मोटापा (Obesity) आज एक ऐसी समस्या बन गई है, जिससे करीब-करीब हर मोटा इंसान खासा परेशान है। मोटापे को कम करने और फिट दिखने के लिए आजकल लोगों का जिम (Gym) जाना सबसे प्रमुख कारण है। शरीर से कुछ एक्स्ट्रा किलो वजन कम करना कोई आसान काम नहीं है और आमतौर पर जिम और न्यूट्रिशन में लगातार कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। वहीं जब खाने की बात आती है, तो ऐसे कई खाद्य पदार्थ हैं जो हमें पतला दिखने और एक्स्ट्रा फैट (Extra Fat) से छुटकारा दिलाने में काफी ज्यादा प्रभावी माने जाते हैं।
वर्क लाइफ बैलेंस मेंटेन करने के चक्कर में वर्किंग लोगों में बढ़ रहा हाइपरटेंशन, स्टडी में हुआ खुलासा
मोटापे को कम करने के लिए कई लोग साबूदाना (Sabudana) भी खाते हैं। हालांकि साबूदाना देश के कुछ हिस्सों में फेमस रूप से खाया जाता है। खासकर व्रत के दौरान साबूदाना को सबसे ज्यादा खाया जाता है। दरअसल साबूदाना खाने से पेट हल्का महसूस होता है और कई लोगों का मानना है कि साबूदाना वजन कम करने में आपकी मदद करता है। लेकिन क्या साबूदाना वजन घटाने के लिए वाकई कारगर (Is Sabudana Good for Weight Loss) है और क्या इससे मोटापा कम होता है.. हम आज आपको इसके बारे में बताएंगे।
वजन घटाने के लिए सबसे अच्छा नहीं है साबूदानासाबूदाना भले ही पेट के लिए हल्का लग सकता है, लेकिन ये वजन घटाने के लिए सबसे अच्छा नहीं है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि साबूदाना किसी व्यक्ति को वजन कम करने में मदद नहीं करता है, बल्कि ये आपको वजन को बढ़ाने में मदद करता है। दरअसल साबूदाना में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक और फैट की मात्रा कम होती है, जो इसे वजन बढ़ाने के लिए एक हेल्दी ऑप्शन बनाता है।
साबूदाना पोषण की दृष्टि से भी अन्य अनाजों और आटे जितना अच्छा नहीं है, जिनमें अधिक पोषक तत्व होते हैं। साबूदाना का उपयोग खिचड़ी, खीर, कबाब और टिक्की जैसे स्वादिष्ट व्यंजन बनाने के लिए किया जाता है। एक कप साबूदाना मोती, जिसे हम आमतौर पर खिचड़ी, खीर और अन्य खाद्य पदार्थों में उपयोग करते हैं, उसमें 544 कैलोरी और 135 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होते हैं। इसका मतलब ये है कि दिन में केवल कुछ कप साबूदाना खाने से आपके कुल कैलोरी सेवन में काफी वृद्धि हो सकती है।
साबूदाना खाने से वजन बढ़ सकता है, लेकिन ये बाकी फास्ट फूड और उच्च कैलोरी वाले तले हुए स्नैक्स की तरह इसका शरीर पर कोई गलत प्रभाव नहीं पड़ता है। साबूदाना हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाने में मदद करने के साथ ही आयरन की कमी को रोकने में फायदेमंद होता है। इसके अलावा साबूदाना पचने में आसान होता है और इससे आपका पेट भी खराब नहीं होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देती है ये देसी चीज, रात में दूध में उबालकर पीने से सेहत को होगा पूरा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited