Lack of Sleep: कौन से न्यूट्रिशन की कमी के कारण रात को नहीं आती अच्छी नींद, जानिए कारण

एक स्टडी के दौरान पता चला है कि विटामिन-डी की डेफिशियेंसी के कारण नींद में खलल पड़ सकता है। अगर आप भी पूरी रात सोने के लिए जंग लड़ते हैं तो हो सकता है आपके शरीर में विटामिन की कमी हो। इसके साथ ही कई अन्य कारक भी इसके पीछे होते हैं।

Insomnia

मुख्य बातें
  • ज्यादा कैफीन लेना कर सकता है नींद डिस्टर्ब
  • हेल्दी रहने के लिए जरूरी है भरपूर नींद
  • विटामिन-डी की डेफिशियेंसी से नींद में पड़ सकता है खलल

Vitamin-D Deficiency: क्या आप दिनभर थकान महसूस करते हैं, लेकिन जब रात में सोने की कोशिश करते हैं तो नींद आपसे दूर भाग जाती है। क्या आप भी देर रात तक बिस्तर पर करवटें बदल-बदलकर नींद आने का घंटों इंतजार करते हैं। अगर हां, तो हो सकता है कि आप इंसोम्निया की समस्या से परेशान हों। कई बार कमरे का तापमान ज्यादा या कम होना, लेट नाइट ईटिंग हैबिट्स, कॉफी-चाय का रात के समय सेवन भी नींद न आने के कारण हो सकते हैं। कहने और सुनने में रात में नींद न आना बहुत ही छोटी सी बात लगती है, लेकिन ये आपकी पूरी दिनचर्या को प्रभावित कर देता है। दिनभर आप थके हुए रहते हैं और हर काम को करने में आलस आता है। ऐसे में जरूरी है अपने रुटीन को सही करना।

विटामिन-डी से जुड़ा है नींद का कनेक्शन

एक रिसर्च स्टडी में पता लगा है कि नींद न आने का एक कारण विटामिन-डी की कमी भी हो सकता है।

End Of Feed