सुबह खुलकर नहीं होता पेट साफ? तो जीवनशैली में करें ये 7 बदलाव, अगले दिन से ही दूर होगी कब्ज की समस्या

Lifestyle Changes To Reduce Constipation In Hindi: अगर आपको भी कब्ज की समस्या है और इसकी वजह से सुबह के समय आपको शौच के दौरान काफी दिक्कत होती है, तो ऐसे में जीवनशैली में सुधार करके आप आसानी से कब्ज से छुटकारा पा सकते हैं। यहां जानें खुलकर पेट साफ होने के लिए आपको क्या परिवर्तन करने की जरूरत है।

Lifestyle Changes To Reduce Constipation In Hindi

Lifestyle Changes To Reduce Constipation In Hindi

Lifestyle Changes To Reduce Constipation In Hindi: बहुत से लोगों को सुबह के समय शौच जाने में काफी परेशानी महसूस होती है। उनका पेट एक बार में ही खुलकर साफ नहीं हो पाता है। साथ ही, बार-बार शौच जाने की इच्छा महसूस होती है। आपने अक्सर देखा होगा कि बहुत से लोग सुबह पेट साफ करने के लिए चाय पीते हैं या टॉयलेट में स्मोकिंग करते हैं। आपको बता दें कि अगर आपके साथ भी इस तरह की समस्या है, तो यह कब्ज का संकेत हो सकता है। लंबे समय तक कब्ज की वजह से लोगों के कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह से कई अन्य पाचन संबंधी समस्याएं जैसे पेट में गैस, ब्लोटिंग, अपच आदि का सामना करना पड़ सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं, गंभीर मामलों में यह लोगों में बवासीर जैसी गंभीर स्थिति का भी कारण बन सकती है।
अच्छी बात यह है कि जीवनशैली में कुछ बदलाव करके आप आसानी से कब्ज की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आमतौर पर लोग कब्ज से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के चूर्ण का सेवन करते हैं, लेकिन इनका अधिक सेवन भी स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह हो सकता है। हेल्थ इन्फ्लूएंसर, हार्मोन एंड गट हेल्थ कोच डायटीशियन मनप्रीत कालरा ने कब्ज की छुट्टी करने के लिए कुछ जीवनशैली बदलाव शेयर किए हैं। इस लेख में हम आपको इनके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

कब्ज से छुटकारा पाने के लिए जीवनशैली में करें ये बदलाव - Lifestyle Changes To Reduce Constipation In Hindi

1. सुबह एलोवेरा जूस पिएं

अपने दिन की शुरुआत सुबह एलोवेरा जूस के साथ करें। इस प्राकृतिक लैक्सेटिव होते हैं, जो बाउल मूवमेंट को स्टिमुलेट करने में मदद करते हैं। इसे पीने से बाउल मूवमेंट में सुधार होता है।

2. स्क्वाटिंग पोजीशन में बैठें

जब आप टॉयलेट में शौच के लिए जाते हैं तो कोशिश करें कि आप टॉयलेट सीट पर बैठते समय स्क्वाट पोजीशन में बैठें। इससे रेक्टल मसल्स को रिलैक्स करने और मजबूत बनाने में मदद मिलती है, जिससे मल त्यागने में आसानी होती है।

3. फाइबर से भरपूर नाश्ता करें

कोशिश करें कि आप अपने नाश्ते में ऐसे फूड शामिल करें जिनमें फाइबर भरपूर मात्रा में होता है। ओट्स चीला, मिलेट चीला के साथ कुछ सब्जियों का सेवन कर सकते हैं। इससे मल में भार जोड़ने और कब्ज को कम करने में मदद मिलती है।

4. पपीता खाएं

नाश्ते के बाद और लंच के बीज में आप एक कटोरी पपीता खा सकते हैं। यह भी मल को भारी बनाने और बाउल मूवमेंट को रेगुलर करने में मदद करता है।

5. छिलके वाले फलों का सेवन करें

ऐसे फलों का अधिक सेवन करें जिनके ऊपर छिलके की परत होती है जैसे सेब , आड़ू, आलूबुखारा आदि। ये आंतों में बैक्टीरिया के संतुलन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। इससे गट मोटिलिटी में सुधार होता है।

6. एप्पल साइडर विनेगर पिएं

भोजन से 30 मिनट पहले 1 बड़ा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को पानी में घोलकर पिएं। यह पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करता है। साथ ही, पेट में एसिड में सुधार करता है।

7. हल्की भुनी या भाप में पकी सब्जियां खाएं

कोशिश करें कि अपनी डाइट में कच्ची सब्जियां शामिल करने के बजाए उन्हें हल्का पका लें या फिर भाप में पकाकर खाएं। ये पचने में आसान होती हैं और मल को सख्त बनाने में मदद करती है। जिससे बाउल मूवमेंट में सुधार होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article
संबंधित खबरें
सुबह गुनगुने पानी में मिलाकर पिएं ये 2 खट्टी-मीठी चीज मोम की तरह पिघलाएंगी शरीर की चर्बी महीनेभर में लटकती तोंद होगी अंदर

सुबह गुनगुने पानी में मिलाकर पिएं ये 2 खट्टी-मीठी चीज, मोम की तरह पिघलाएंगी शरीर की चर्बी, महीनेभर में लटकती तोंद होगी अंदर

दिन में छोटी-मोटी भूख लगाने पर खाएं आयरन से भरपूर ये स्नैक नस-नस में दौड़ने लगेगा खून चुटकियों में बढ़ेगा हीमोग्लोबिन

दिन में छोटी-मोटी भूख लगाने पर खाएं आयरन से भरपूर ये स्नैक, नस-नस में दौड़ने लगेगा खून, चुटकियों में बढ़ेगा हीमोग्लोबिन

अंग-अंग में चिपकी गंदगी खींच बाहर कर देंगी ये हर्बल ड्रिंक एक बार पीने से ही मिलेंगे रिजल्ट हफ्तेभर में होगी टॉक्सिन्स की छुट्टी

अंग-अंग में चिपकी गंदगी खींच बाहर कर देंगी ये हर्बल ड्रिंक, एक बार पीने से ही मिलेंगे रिजल्ट, हफ्तेभर में होगी टॉक्सिन्स की छुट्टी

कार में बैठते ही आने लगती है उल्टी तो करें ये सिंपल से उपाय मस्ती से पूरा होगा पूरा सफर

कार में बैठते ही आने लगती है उल्टी? तो करें ये सिंपल से उपाय, मस्ती से पूरा होगा पूरा सफर

प्रेग्नेंसी में खतरनाक हो सकता है डेंगू मां और बच्चा दोनों की सेहत को पहुंचाता है नुकसान जानें इसके लक्षण और सेहत पर प्रभाव

प्रेग्नेंसी में खतरनाक हो सकता है डेंगू, मां और बच्चा दोनों की सेहत को पहुंचाता है नुकसान, जानें इसके लक्षण और सेहत पर प्रभाव

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited