World Health Day: लंबी उम्र पाने के लिए बदलें अपनी ये बस 6 आदतें, सेहतमंद होगा बुढ़ापा, लोग पूछेंगे चुस्ती फुर्ती का राज
Lifestyle Changes To Stay Healthy And Live Longer: अगर आप जीवनशैली की कुछ आदतें कम उम्र में ही अपना लें, तो आप गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। साथ ही, आपको एक स्वस्थ और लंबा जीवन जीने में मदद मिल सकती है। आपको किन-किन आदतों को बदलने की जरूरत है, इस लेख में जानें।
Lifestyle Changes To Stay Healthy And Live Longer
स्वस्थ और लंबा जीवन जीने के लिए जीवनशैली में करें ये बदलाव - Lifestyle Changes To Stay Healthy And Live Longer In Hindi
गतिहीन जीवनशैली छोड़ें
दिनभर वर्किंग डेस्क पर बैठकर काम करना, सोफे पर बैठकर या लेटकर टीवी देखने, मोबाइल में रील स्क्रोल करना आदि के चलते हम सभी बहुत कम शारीरिक रूप से एक्टिव रहते हैं, जो कि आपको कई बीमारियों के खतरे में डालता है। नियमित एक्टिव रहना जरूर है। जरूरी नहीं कि दिन में सिर्फ 30-40 मिनट पैदल चलने से भी कई फायदे मिल सकते हैं। पैदल चलें, कोई खेल खेलें, दौड़ लगाएं, स्विमिंग करें, सीढ़ियां चढ़े-उतरें या जो फिजिकल एक्टिविटी आपको अच्छी लगती है वो करें।
जंक प्रोसेस्ड फूड्स खाना बंद कर दें
चिप्स, नमकीन, पिज्जा-बर्गर, केक-पेस्ट्री आदि में सिर्फ अनहेल्दी चीजें होती हैं। इनमें चीनी, नमक, अनहेल्दी फैट्स भरपूर मात्रा में होते हैं। इनका नियमित सेवन करने से से शरीर का वजन बढ़ता है और आप मोटापे का शिकार हो जाते हैं। उसके बाद धीरे-धीरे शरीर में डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर बढ़ने जैसी समस्याएं पैदा होने लगती हैं। इसलिए इनसे दूरी बनाएं।
अच्छा खाएं
हमेशा यह सलाह दी जाती है कि घर का खाना खाएं। स्वस्थ और पोषक तत्वों से भरपूर आहार लें। कोशिश करें कि आपकी डाइट में प्रोटीन, कार्ब्स और फैट के साथ-साथ सभी जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर फूड्स डाइट में शामिल हों। जरूरत के अनुसार भोजन करें और ओवरईटिंग से बचें।
नींद से समझौता न करें
रात को देर से सोने और सुबह जल्दी उठ जाने की आदत छोड़ दें। एक व्यक्ति को सेहतमंद रहने के लिए रात में कम से 7 से 8 घंटे की नींद की आवश्यकता होती है। यह उनके मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य, दोनों के लिए बहुत आवश्यक है। आपको बता तें, कई रोग और स्थितियां शरीर मे सिर्फ नींद की कमी से पैदा होती हैं। इसलिए समय पर सोने की आदत डालें और अच्छी नींद लें।
तनाव को मैनेज करें
मानसिक स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें। यह आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है। इसलिए इसे मैनेज करें। अच्छी डाइट लें और मेडिटेशन का अभ्यास करें। इससे आपका रिलैक्स और शांत रहेंगे। यह आपको एक खुशहाल जीवन जीने में मदद करेगा।
तंबाकू, शराब और स्मोकिंग से दूरी बनाएं
ये कैंसर जैसे गंभीर रोगों के खतरे को बढ़ाने में योगदान देते हैं। इनका सेवन स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए इन खराब आदतों को आज से अपने लाइफस्टाइल से बाहर निकाल दें।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited