युवाओं में कैंसर का खतरा बढ़ा रहीं जीवनशैली से जुड़ी ये आदतें, खराब लाइफस्टाइल इस खतरनाक बीमारी की बड़ी वजह - नई रिसर्च में हुआ खुलासा

Lifestyle Habits Are Increasing Cancer Risk In Youth: नई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि युवाओं में कैंसर की बीमारी तेजी से फैल रही है। इसका एक बड़ा कारण खराब जीवनशैली है। अगर जीवनशैली में सुधार कर लें तो भविष्य में कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है। यहां जानें रिसर्च में क्या सामने आया है।

Lifestyle Habits That Increase Risk Of Cancer

Lifestyle Habits Are Increasing Cancer Risk In Youth: युवाओं में कैंसर की बीमारी लगातार फैल रही है। इसको लेकर युवाओं में काफी चिंता की स्थिति देखने को मिल रही है। कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसके विकास में पारिवारिक इतिहास या अनुवांशिकी की बहुत अहम भूमिका होती है। लेकिन आजकल हम देखते हैं कि जिन लोगों के परिवार में कैंसर का कोई भी इतिहास नहीं है, वे भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। आपको बता दें कि इसका एक बड़ा कारण खराब जीवनशैली है। अमेरिकन कैंसर सोसायटी में प्रकाशित एक स्टडी में यह बात सामने आई है कि अगर अनुवांशिकी कारकों को छोड़ दें, तो इसके जीवनशैली से जुड़े कारक कैंसर के विकास में योगदान देते हैं। अगर इन कारकों में सुधार कर लिया जाए तो कैंसर के खतरे को आसानी से कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं अध्ययन में क्या कुछ सामने आया है।

कैंसर के खतरे को बढ़ाने में ये आदतें देती हैं योगदान - Lifestyle Habits That Increase Risk Of Cancer In Hindi

अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अध्ययन में यह पाया गया है कि युवाओं में कैंसर का खतरा अधिक बढ़ गया है। इसके पीछे का कारण उनकी खराब जीवनशैली आदतें हैं। उनकी रोजमर्रा की आदतें इस उन्हें इस खतरनाक बीमारी का शिकार बना रही हैं जिनमें
शामिल हैं,
  • शरीर का अधिक वजन
  • गतिहीन जीवन शैली शैली या शारीरिक रूप से एक्टिव न रहना
  • स्मोकिंग, तंबाकू और शराब का सेवन
  • खराब खानपान
  • शरीर में हार्मोन्स असंतुलन
Yoga To Reduce Side Waist Fat
End Of Feed