मस्तिष्क के लिए साइलेंट किलर का काम करतीं हैं आपकी ये आदतें, हेल्दी ब्रेन चाहिए तो आज से ही लें बदल
Lifestyle Habits That Can Harm Your Brain: हम रोज जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां करते हैं, जो सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होती हैं, खासकर हमारी मानसिक स्वास्थ्य के लिए। हमारी कई दैनिक आदतें मस्तिष्क को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाती हैं, जानें किन आदतों में बदलाव करने की है जरूरत।
Habits That Can Harm Your Brain
Lifestyle Habits That Can Harm Your Brain: हम अपने दैनिक जीवन में क्या-क्या करते हैं और क्या नहीं, इसका असर हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि जाने-अनजाने में हम रोज कुछ ऐसे काम करते हैं, जो हमारे मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती हैं। इनमें हमारी कुछ दैनिक आदतें भी शामिल हैं। यही कारण है कि बहुत से लोगों में आजकल तनाव, मेमोरी लॉस, सोचने और निर्णय लेने की क्षमता में कमी, फोकस न कर पाना आदि जैसी मानसिक स्थितियां काफी देखने को मिल रही हैं। अच्छी बात यह है कि स्वस्थ जीवनशैली को फॉल करने और कुछ आदतों में बदलाव करके आप इन समस्याओं से बच सकते हैं और मस्तिष्क की कार्यक्षमता बढ़ा सकते हैं। इस लेख में हम आपको ऐसी दैनिक आदतें बता रहे हैं, जो मस्तिष्क को नुकसान पहुंचाती हैं।
मस्तिष्क को नुकसान पहुंचाती हैं ये आदतें - Habits That Can Harm Your Brain
शारीरिक रूप से एक्टिव न रहना
जब आप लंबे-लंबे समय तक एक जगह बैठे या लेटे रहते हैं, तो इससे शरीर में ब्लड फ्लो प्रभावित होता है। इस वजह से मस्तिष्क जरूरी ऑक्सीजन और रक्त नहीं पहुंच पाता है। यह मस्तिष्क की कार्यक्षमता को प्रभावित करता है।
सोने की खराब आदतें
समय पर न सोना, देर रात तक जागना, सुबह देर तक सोना या बहुत कम सोना सभी हमारे मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं। स्वस्त मस्तिष्क के लिए पर्याप्त नींद बहुत आवश्यक है। इसलिए रोज जल्दी और समय पर सोएं, कोशिश करें कि 7-8 घंटे की नींद जरूर लें।
चीनी का अधिक सेवन
इसका अधिक मात्रा में सेवन याददाश्त को कमजोर कर सकता है। साथ ही, इसकी लत भी लग सकती है, जिसका संपूर्ण स्वास्थ्य पर काफी गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिल सकता है।
स्मोकिंग
इसकी वजह से रक्तवाहिकाएं डैमेज हो सकती हैं और उनमें सूजन भी हो सकती है। यह नर्वस सिस्टम को भी प्रभावित करता है। इसकी वजह स्ट्रोक और संज्ञानात्मक गिरावट जैसी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं।
हेडफोन लगाकर बहुत तेज वॉल्यूम में म्यूजिक सुनना
म्यूजिक को मस्तिष्क को शांत करने और तनाव रिलीज करने का एक अच्छा तरीका है। लेकिन अगर आप तेज आवाज में म्यूजिक सुनते हैं, तो यह हमारी सुनने की क्षमता को प्रभावित करता है। साथ ही मस्तिष्क को भी नुकसान पहुंचाता है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited