Liver Health: आंखों का पीलापन, खून की उल्टी और पेट में पानी जैसे लक्षण हैं लिवर फेल होने का संकेत
Liver Failure Symptoms: लिवर हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। लीवर शरीर में विभिन्न कार्य करता है जैसे दवाओं, शराब और विषाक्त पदार्थों को तोड़ना, पित्त का उत्पादन करना और ग्लूकोज का भंडारण करना। लेकिन कई चीजें लिवर को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसका एक मुख्य कारण अत्यधिक शराब का सेवन है। आइये एक्सपर्ट से जानते हैं ख़राब लिवर के लक्षण और बचाव के तरीके-
Liver Disease: लिवर से जुड़ी बीमारी के लक्षण, कारण और इलाज क्या हैं ?
Liver Failure Symptoms and Causes in Hindi: लिवर पेट के ऊपरी हिस्से में स्थित एक अंग है। यह पसलियों के अंदर होता है। लिवर शरीर में विभिन्न कार्य करता है जैसे दवाओं, शराब और विषाक्त पदार्थों को तोड़ना, पित्त का उत्पादन करना और कुछ प्रकार के विटामिन और ग्लूकोज का भंडारण करना। लिवर रक्त के थक्के जमने के लिए आवश्यक प्रोटीन भी बनाता है। लेकिन ऐसी कई चीजें हैं जो आपके लिवर को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
लिवर के टश्यू वास्तव में पुन: उत्पन्न हो सकते हैं। लेकिन अगर आपका लिवर बार-बार खराब होता है तो स्कार टिश्यू बनने लगते हैं। यह टिश्यू, हेल्दी टिश्यू की जगह लेता है। ऐसा होने पर लिवर के सुचारू रूप से काम करने में समस्या उत्पन्न होती है। जिगर की क्षति के मुख्य कारणों में से एक अत्यधिक शराब का सेवन है; जब शराब लिवर को नुकसान पहुंचाती है तो इसे शराब से संबंधित लिवर की बीमारी कहा जाता है।
किस उम्र के लोगों को होती है लिवर की बीमारी? - At what age people get liver disease ?
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल ने डॉ. हर्षवर्धन तेवतिया- सहायक प्रोफेसर, आईएलबीएस (Institute of Liver and Biliary Sciences) और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल और हेपाटो-पैनक्रिटिको-पित्त से संबंधित रोगों के एक्सपर्ट ने बातचीत में बताया कि लिवर की बीमारी किसी भी उम्र के व्यक्ति को सकती है। पहले कहा जाता था कि यह बीमारी 40 से 60 वर्षों के लोगों में होती है लेकिन वर्तमान समय में अनहेल्दी खानपान और गतिहीन लाइफस्टाइल है तो लिवर की बीमारी कम उम्र के लोगों में भी हो सकती है।
फरीदाबाद के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल (Fortis Escorts Hospital) के गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ शुभम वात्स्य ने टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से बातचीत में बताया कि लिवर रोग के लक्षण वास्तव में, इस बात पर निर्भर करते हैं कि रोग किस स्टेज में है। शुरुआती स्टेज में कई बार कोई लक्षण दिखायी नहीं देता, ये लक्षण अस्पष्ट भी हो सकते हैं और कई बार इन्हें देखकर किसी अन्य रोग का संदेह भी हो सकता है। इसलिए इस बारे में पुष्टि के लिए गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट की सलाह/सहायता लेनी चाहिए। डॉ शुभम वात्स्य के मुताबिक लिवर रोग के आरंभिक लक्षण इस प्रकार हैं:
भूख में कमी - Loss of Appetite
लिवर में सूजन होने पर आरंभिक चरणों में या हेपेटाइटिस में भूख में कमी होना या खाने की इच्छा नहीं होना प्रमुख लक्षण है। मरीज़ों की भोजन में अरुचि काफी सामान्य बात है और खाने को देखना भी पसंद न होने जैसी शिकायत भी होती है।
कमजोरी या थकान महसूस करना - Feeling Weak or Tired
लिवर रोग के आरंभिक चरणों में शारीरिक काम करने की क्षमता में कमी और थकान महसूस होती है। जैसे-जैसे लिवर में सूजन बढ़ती है और/या रोग अधिक गंभीर होने लगता है, थकान का अहसास भी बढ़ता जाता है।
वज़न में कमी होना - Weight Loss
मरीज़ उस स्थिति में भी वज़न में अनपेक्षित ढंग से कमी महसूस करता है जबकि उसने खुद इसके लिए कोई प्रयास नहीं किया होता। इसलिए अगर शारीरिक वज़न में बिना किसी कारण कमी होने लगे तो लापरवाही न बरतें, डॉक्टर से मिलकर पूरी जांच करवाएं।
• जी मिचलाना
• उल्टी आना
• आंखों और पेशाब में हल्का पीलापन – लिवर की बीमारी के आरंभिक चरणों में, बिलिरूबिन लैवल 2-3 mg% तक होता है और यह आंखों तथा पेशाब में साफ दिखाई देने लगता है। आंखों में सफेद भाग की गहराई से क्लीनिकल जांच करने पर इस पीलेपन की आंरभिक चरण में ही पुष्टि की जा सकती है।
पेट के ऊपरी भाग में भारीपन महसूस होना - Feeling Of Heaviness In The Upper Abdomen
यह लिवर टिश्यू द्वारा लिवर के ऊपरी कैप्सूल को तंग करने की निशानी होता है। मरीज़ को पेट के ऊपरी भाग में कुछ खिंचाव महसूस होता है लेकिन कोई दर्द या बेचैनी नहीं होती। लिवर रोग के लिवर फाइब्रॉसिस और फिर लिवर सिरोसिस में बदलने पर आपको निम्न लक्षण दिखायी देते हैं:
आंखों और पेशाब में पीलापन – जैसे-जैसे लिवर रोग गंभीर होता है, बिलिरूबीन लैवल भी लगातार बढ़ता जाता है जिसके कारण आंखों और पेशाब में पीलापन (Yellowing of the eyes and urine) दिखायी देने लगता है। रोग की गंभीरता बढ़ने के साथ ही, यह पीलापन भी बढ़ता जाता है।
त्वचा में ड्राईनेस– कुछ मामलों में बाइल एसिड के जमाव और/या बाइल एसिड की वजह से त्वचा (Dryness in the skin) पर असर होने के चलते ऐसा हो सकता है।
दोनों पैरों में टखने और पंजों में सूजन – दोनों पैरों में सूजन (Swelling of the ankles and toes in both feet) होना लिवर रोग की निशानी होता है जिसका आमतौर पर मतलब यह होता है कि लिवर रोग बढ़कर गंभीर अवस्था में पहुंच चुका है। ऐसे में आपको नमक का सेवन कम करने और कुछ दवाओं का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है ताकि शरीर से सोडियम और अतिरिक्त फ्लूड बाहर निकल सके।
पेट का आकार बढ़ना (पेट में फ्लूड का जमाव होने के कारण) – इसे एसाइट्स कहा जाता है और इसका आमतौर पर मतलब होता है कि मरीज़ लिवर सिरोसिस (due to accumulation of fluid in the abdomen) का शिकार बन चुका है। इस कंडीशन में उपचार के लिए काफी अधिक विशेषज्ञता और जानकारी की जरूरत होती है तथा आपको ऐसे में अपने गैस्टेरोएंटेरोलॉजिस्ट से मिलना चाहिए।
मल के रंग में बदलाव (Discoloration) – यह आमतौर पर लिवर रोग में बाइल प्रवाह में रुकावट होने की वजह से होता है।
याददाश्त कम होना (Loss of Memory) – याददाश्त घटना शरीर में एमोनिया लेवल बढ़ने का संकेत होता है, जो कि रोगग्रस्त लिवर द्वारा एमोनिया को नष्ट करने की क्षमता में ह्रास की वजह से हो सकता है।
सोने-जागने का पैटर्न उलटना (Sleep-Wake Pattern Reversal)– स्मृति हानि की तरह यह स्थिति भी शरीर में हाइ ब्लड एमोनिया लेवल की वजह से बनती है क्योंकि शरीर से एमोनिया को निकालने में लिवर असमर्थ होने लगता है।
मल और उल्टी में खून का आना (Blood in Stool and Vomit) – अगर आपकी उल्टी में खून दिखायी दे तो यह लिवर रोग का लक्षण होता है और ऐसे में तत्काल मेडिकल सहायता (मेडिकल इमरजेंसी) लेनी चाहिए। आपको मरीज़ को टर्शियरी केयर अस्पताल में दिखाना चाहिए जहां गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट द्वारा एंडोस्कोपिक हिमोस्टेटिस किया जाएगा।
खराब लिवर का इलाज क्या है ? - Treatment of Bad Liver
डॉक्टर तेवतिया के मुताबिक लिवर की अगर रीजनरेशन (Regeneration - पुनरुत्थान) चली जाये तो सिरोसिस बन जाता है। सिरोसिस बनने की वजह से आंखों का पीलापन, बेहोशी, लिवर कैंसर, पेट में पानी और खनन की उल्टी जैसे कुछ लक्षण हो सकते हैं। ध्यान रखें कि लिवर सिरोसिस में लिवर ट्रांसप्लांट ही एक माध्यम है। इसलिए हमें कोशिश करनी चाहिए की लिवर सिरोसिस की स्थिति नहीं बनने दें; इसके लिए रोजाना व्यायाम, अल्कोहल का सेवन न करना, डायबिटीज को कंट्रोल में रखना, मोटापा नहीं बढ़ने देने के साथ एक हेल्दी लाइफस्टाइल का प्लान करना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मीडिया में पिछले 5 वर्षों से कार्यरत हैं। इस दौरान इन्होंने मुख्य रूप से टीवी प्रोग्राम के लिए रिसर्च, रिपोर्टिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए काम किया...और देखें
वैज्ञानिकों ने खोज निकाला इस लाइलाज बीमारी का इलाज, साल भर में लेनी होगी केवल 2 डोज
कोलन कैंसर का खतरा बढ़ा रहे कुकिंग ऑयल! जानें खाने के लिए कौन से तेल हैं सबसे ज्यादा खतरनाक
एंटी एजिंग कहे जाते हैं ये 3 योगासन, रोजाना 20 मिनट करने से 40 के बाद भी बनी रहेगी 24 वाली फिटनेस
Brain Stroke: ठंड में क्यों बढ़ जाता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा? शुरुआती लक्षणों से करें पहचान तो बच जाएगी जान
क्या है कीटो डाइट? जिसे फॉलो कर गोली की रफ्तार से होता है वेट लॉस, जानें इसके फायदे और नुकसान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited