Liver Health: आंखों का पीलापन, खून की उल्टी और पेट में पानी जैसे लक्षण हैं लिवर फेल होने का संकेत

Liver Failure Symptoms: लिवर हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। लीवर शरीर में विभिन्न कार्य करता है जैसे दवाओं, शराब और विषाक्त पदार्थों को तोड़ना, पित्त का उत्पादन करना और ग्लूकोज का भंडारण करना। लेकिन कई चीजें लिवर को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसका एक मुख्य कारण अत्यधिक शराब का सेवन है। आइये एक्सपर्ट से जानते हैं ख़राब लिवर के लक्षण और बचाव के तरीके-

Liver Disease: लिवर से जुड़ी बीमारी के लक्षण, कारण और इलाज क्या हैं ?

Liver Failure Symptoms and Causes in Hindi: लिवर पेट के ऊपरी हिस्से में स्थित एक अंग है। यह पसलियों के अंदर होता है। लिवर शरीर में विभिन्न कार्य करता है जैसे दवाओं, शराब और विषाक्त पदार्थों को तोड़ना, पित्त का उत्पादन करना और कुछ प्रकार के विटामिन और ग्लूकोज का भंडारण करना। लिवर रक्त के थक्के जमने के लिए आवश्यक प्रोटीन भी बनाता है। लेकिन ऐसी कई चीजें हैं जो आपके लिवर को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

लिवर के टश्यू वास्तव में पुन: उत्पन्न हो सकते हैं। लेकिन अगर आपका लिवर बार-बार खराब होता है तो स्कार टिश्यू बनने लगते हैं। यह टिश्यू, हेल्दी टिश्यू की जगह लेता है। ऐसा होने पर लिवर के सुचारू रूप से काम करने में समस्या उत्पन्न होती है। जिगर की क्षति के मुख्य कारणों में से एक अत्यधिक शराब का सेवन है; जब शराब लिवर को नुकसान पहुंचाती है तो इसे शराब से संबंधित लिवर की बीमारी कहा जाता है।

End of Article
प्रणव मिश्र author

मीडिया में पिछले 5 वर्षों से कार्यरत हैं। इस दौरान इन्होंने मुख्य रूप से टीवी प्रोग्राम के लिए रिसर्...और देखें

Follow Us:
End Of Feed