Liver Damage: पेट के इस हिस्से को छूकर करें खराब लिवर की पहचान, दिखे ये 9 लक्षण तो तुरंत करें ये 5 उपाय

Symptoms of Liver Damage: लिवर खराब होने के लक्षण: लिवर की बीमारी के लक्षणों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। क्‍योंकि अगर इन्‍हें नजरअंदाज किया गया तो लिवर स्‍थायी रूप से खराब या फेल हो सकता है। आइए जानें कि बिगड़ने के शुरुआती लक्षण क्या हैं।

Damaged liver symptoms: लिवर खराब होने पर शरीर क्या संकेत देता है?

Liver Damage Treatment in Hindi: लिवर खराब होने पर शरीर के महत्वपूर्ण कार्य जैसे भोजन का पाचन, आवश्यक प्रोटीन, अच्छा कोलेस्ट्रॉल, ऊर्जा का भंडारण बंद हो जाता है। ये कार्य इतने महत्वपूर्ण हैं कि यदि इन्हें समय पर न किया जाए तो धीरे-धीरे शारीरिक समस्याएं शुरू हो जाएंगी और यदि ध्यान न दिया जाए तो शरीर पूरी तरह से ठप हो जाएगा। इसलिए लिवर को स्वस्थ रखना और उसे बीमारियों से बचाना बेहद जरूरी है।

लिवर की बीमारी आमतौर पर तुरंत कोई लक्षण नहीं दिखाती है। यह बहुत ही खामोश तरीके से बढ़ता है और इसलिए लिवर की बीमारी खतरनाक मानी जाती है। लेकिन जैसे-जैसे बीमारी बढ़ती है, कुछ लक्षण दिखाई देने लगते हैं और आप इसके बारे में जागरूक होकर समय पर इलाज शुरू कर सकते हैं।

लिवर की बीमारियों के कारण | Causes of Liver Disease in Hindiसंक्रमण पैरासाइट या वायरस के कारण लिवर में संक्रमण हो सकता है। जिससे लिवर में सूजन आ जाती है और लिवर की कार्यप्रणाली बाधित हो जाती है। लिवर संक्रमण का सबसे प्रमुख प्रकार हेपेटाइटिस वायरस है। जिसमें Hepatitis-A, Hepatitis-B, Hepatitis-C शामिल हैं। इसके अलावा प्रतिरक्षा प्रणाली असामान्यताएं जैसे ऑटोइम्यून रोग, लिवर को अत्यधिक प्रभावित कर सकते हैं। ऑटोइम्यून बीमारियों के कुछ उदाहरणों में ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस (Autoimmune Hepatitis), प्राइमरी बिलियरी कोलैंजाइटिस (Primary Biliary Cholangitis), प्राथमिक स्केलेरोजिंग कोलैंजाइटिस (Primary Sclerosing Cholangitis) शामिल हैं। जेनेटिक लिवर रोगों की बात करें तो इसमें हीमोक्रोमैटोसिस, विल्सन्स रोग, अल्फा-1, एंटीट्राइप्सिन डेफिसिएंसी के अलावा लिवर कैंसर, बाइल डक्ट कैंसर और लिवर एडेनोमा जैसे कैंसर की वजह से भी लिवर खराब हो सकता है।

End Of Feed