Brain Damage: खून में अमोनिया बढ़ने से हो सकता है ब्रेन डैमेज, छुटकारा पाने के लिए करें ये 5 काम

Which foods reduce ammonia: अगर खून में अमोनिया का स्तर तय सीमा से ज्यादा हो जाए तो व्यक्ति कोमा में जा सकता है। साथ ही यह लिवर और किडनी को भी सड़ा देता है। अमोनिया एक जहरीला पदार्थ है, जो ब्लड में जमा हो जाता है और नसों और मस्तिष्क को नुकसान पहुंचा सकता है, अगर अनुपचारित छोड़ दिया जाए तो यह घातक हो सकता है, जानिए इसके कारण, लक्षण और इसे कम करने के तरीके-

Hyperammonemia Causes: अमोनिया का स्तर अधिक होने पर क्या होता है?

Ammonia Levels: Causes, Symptoms & Treatment- कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड और शुगर की तरह, ब्लड में अमोनिया का बढ़ा हुआ स्तर भी स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होता है। अमोनिया खून या शरीर में जहर की तरह होता है। अगर अमोनिया की मात्रा ज्यादा हो जाए (High Ammonia Level), तो ये न सिर्फ लिवर और किडनी को सड़ने (Risk of Liver-Kidney damage) हो जाती है, बल्कि दिमाग में पहुंचकर कोमा का कारण भी बन जाती है। इसके खतरे यहीं तक सीमित नहीं हैं, अगर अमोनिया दिमाग में पहुंच जाए तो एक अच्छा इंसान सोचने, समझने की क्षमता खो देता है और यह दिमाग को निष्क्रिय करने लगता है।

खून में कोलेस्ट्रॉल, ब्लड शुगर और यूरिक एसिड की तरह अमोनिया का बढ़ना भी खतरनाक होता है। दरअसल, जब हम प्रोटीन खाते हैं तो उसके टूटने से शरीर में अमोनिया बनता है। यह अमोनिया यूरिन के जरिए बाहर निकल जाती है, लेकिन जब लिवर और किडनी ठीक से काम नहीं करते हैं तो बाहर नहीं निकाल पाते हैं। शरीर में अमोनिया के स्तर का बढ़ना इस बात का संकेत है कि लिवर और किडनी दोनों खराब हो रहे हैं। आइए देखें कि अमोनिया बढ़ने के क्या कारण हैं, इसके क्या नुकसान हैं और इसके स्तर को कैसे कम किया जा सकता है।

End of Article
प्रणव मिश्र author

मीडिया में पिछले 5 वर्षों से कार्यरत हैं। इस दौरान इन्होंने मुख्य रूप से टीवी प्रोग्राम के लिए रिसर्...और देखें

Follow Us:
End Of Feed