Liver Health : शराब न पीने वालों को भी है लिवर खराब होने का खतरा, जानिए कैसे रखें जिगर का ख्याल

Foods for Healthy Liver: शराब पीने वालों के शरीर को ही नहीं बल्कि शराब न पीने वालों के शरीर को भी इन दिनों काफी नुकसान हो रहा है। आप सोच रहे होंगे कैसे? लेकिन अगर लिवर स्वस्थ है तो हमारा पूरा शरीर ठीक से काम करता है। जानिए कुछ ऐसे फूड्स के बारे में जो आपके लिवर को स्वस्थ रखने में मददगार हैं।

Foods for Healthy Liver: लिवर को ठीक करने के लिए क्या खाएं?

Liver Problems in Hindi: शराब कई लोगों की जिंदगी में तनाव की मात्रा कहलाती है । साथ ही हर व्यक्ति जानता है कि शराब पीने से शरीर को नुकसान पहुंचता है। लेकिन फिर भी पीने वालों की कमी नहीं है। चाहे कुछ भी हो जाए, पीने वाले तो पीते ही हैं। आप जहां भी जाएंगे, आपको शराब के नशे में धुत लोग दिख जाएंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ शराब पीने वालों के शरीर को ही नुकसान नहीं पहुंचता बल्कि शराब न पीने वालों के शरीर को भी काफी नुकसान पहुंचता है। अगर आप सोच रहे हैं कि इसे कैसे करें तो आइए जानते हैं इसके बारे में-

आजकल बिना शराब का सेवन किए भी आप लिवर से संबंधित बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। एक नए शोध में यह खुलासा हुआ है। शोध के मुताबिक, मौजूदा खराब लाइफस्टाइल और बुरी आदतें आपको लिवर से जुड़ी बीमारियों की चपेट में ले सकती हैं। आज की भागदौड़ भरी दुनिया में लोग अपनी सेहत का ज्यादा ख्याल नहीं रखते हैं। इसलिए आजकल बहुत से लोग लिवर से संबंधित बीमारियों का सामना कर रहे हैं।

ज्यादातर लोग फास्ट फूड का सेवन करने लगते हैं। तो ऐसे लोगों को लिवर से जुड़ी बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इनमें नॉन-अल्कोहल फैटी लिवर रोग, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस ए, लिवर कैंसर और लिवर सिरोसिस शामिल हैं।

End Of Feed