Lying is not a disease: झूठ बोलना आदत नहीं बीमारी है, स्टडी में हुआ साबित, ऐसे लोगों को है मदद की जरूरत

Lying is not a disease : खुद को दूसरों से कम समझने की फितरत इंसान को स्ट्रेस, एंग्जाइटी और डिप्रेशन की राह पर ढकेल देती है। कई बार तो इससे परेशान लोग सुसाइड जैसा कदम भी उठा लेते हैं। ऐसे लोगों को नफरत नहीं बल्कि मदद की जरूरत होती है। पर्सनैलिटी डिसऑर्डर बीमारी की वजह से लोग झूठ बोलने के शिकार हो जाते हैं। आधुनिक चिकित्सा विज्ञान की तकनीक से साइकेट्रिस्ट और साइकोलॉजिस्ट आसानी से इस बीमारी का इलाज सफलता के साथ कर सकते हैं।

झूठ बोलना एक आदत नहीं बल्कि एक बीमारी है

मुख्य बातें
  • झूठ बोलना एक आदत नहीं बल्कि एक बीमारी है
  • पर्सनैलिटी डिसऑर्डर बीमारी से पीड़ित लोगों का इलाज संभव
  • दिमाग में भ्रमजाल बनने से इस बीमारी के लोग खुद को ओरों से कम समझते हैं
Lying is not a disease: झूठ बोलना एक आदत नहीं बल्कि एक बीमारी है। संसार में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो अनजाने में कई बार झूठ बोलते हैं। इस कारण़ कई लोग परेशान हैं। झूठ बोलने की इस बीमारी के चलते कई घर टूट गए तो कईयों की तो तलाक होने की नौबत आ चुकी हैं। ऐसा ही एक मामला है अमेरिका के थिएटर कलाकार व निर्माता क्रिस्टोफर मसीमाइन का उनके झूठ बोलने की आदत की वजह से उनकी नौकरी चली गई और तलाक की नौबत आ गई।
खुद को दूसरों से कमतर समझने की फितरत इंसान को स्ट्रेस, एंग्जाइटी और डिप्रेशन की राह पर धकेल देती है। कई बार तो इससे परेशान लोग सुसाइड जैसा कदम भी उठा लेते हैं। ऐसे लोगों को नफरत नहीं बल्कि मदद की जरूरत होती है। दुनिया भर में हुए शोध में जो निष्कर्ष निकल कर सामने आया है, इससे यही साबित होता है कि, पर्सनैलिटी डिसऑर्डर बीमारी की वजह से लोग झूठ बोलने के शिकार हो जाते हैं। आइए जानते हैं आखिर इस बीमारी की वजह और इलाज के बारे में।
End Of Feed