26 जनवरी पर पर मेड-इन-इंडिया इंट्रानेजल Covid Vaccine होगी लॉन्च, इतनी होगी कीमत
Made In India Intranasal Covid Vaccine: कंपनी ने पहले घोषणा की थी कि वह सरकार द्वारा खरीद के लिए इंट्रानेजल वैक्सीन की कीमत 325 रुपए प्रति शॉट और निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए प्रति शॉट 800 रुपए रखेगी। वैक्सीन निर्माता के अनुसार नाक म्यूकोसा की संगठित प्रतिरक्षा प्रणाली के कारण टीकाकरण की उत्कृष्ट क्षमता है।
Made In India Intranasal Covid Vaccine
इल्ला ने मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएएनआईटी) में शुरू हुए इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (आईआईएसएफ) के 8वें संस्करण के दौरान एक सत्र में भाग लेते हुए कहा- 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर हमारा नाक का टीका आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। सत्र का शीर्षक 'फेस-टू-फेस विद न्यू फ्रंटियर्स इन साइंस' था।
कंपनी ने पहले घोषणा की थी कि वह सरकार द्वारा खरीद के लिए इंट्रानेजल वैक्सीन की कीमत 325 रुपए प्रति शॉट और निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए प्रति शॉट 800 रुपए रखेगी। वैक्सीन निर्माता के अनुसार नाक म्यूकोसा की संगठित प्रतिरक्षा प्रणाली के कारण टीकाकरण की उत्कृष्ट क्षमता है।
इस प्रकार सीएचएडी-एसएआरएस-सीओवी-2-एस का इंट्रानेजल टीकाकरण नाक में प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया पैदा कर सकता है, जो वायरस के लिए प्रवेश का बिंदु है, जिससे बीमारी, संक्रमण और संचरण से बचाव होता है। दूसरी खुराक के छह महीने बाद नाक का टीका लिया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited