26 जनवरी पर पर मेड-इन-इंडिया इंट्रानेजल Covid Vaccine होगी लॉन्च, इतनी होगी कीमत

Made In India Intranasal Covid Vaccine: कंपनी ने पहले घोषणा की थी कि वह सरकार द्वारा खरीद के लिए इंट्रानेजल वैक्सीन की कीमत 325 रुपए प्रति शॉट और निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए प्रति शॉट 800 रुपए रखेगी। वैक्सीन निर्माता के अनुसार नाक म्यूकोसा की संगठित प्रतिरक्षा प्रणाली के कारण टीकाकरण की उत्कृष्ट क्षमता है।

Made In India Intranasal Covid Vaccine

Made In India Intranasal Covid Vaccine: भारत बायोटेक (Bharat Biotech) 26 जनवरी को अपना इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन (Intranasal Covid-19 Vaccine) आईएनसीओवीएसीसी लॉन्च करेगी। कंपनी के सीएमडी कृष्णा इल्ला ने शनिवार को इसकी घोषणा की। वैक्सीन निर्माता को पहले ही इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) से नाक के टीके के लिए मंजूरी मिल गई थी, जो भारत में इस तरह का पहला टीका है।

इल्ला ने मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएएनआईटी) में शुरू हुए इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (आईआईएसएफ) के 8वें संस्करण के दौरान एक सत्र में भाग लेते हुए कहा- 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर हमारा नाक का टीका आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। सत्र का शीर्षक 'फेस-टू-फेस विद न्यू फ्रंटियर्स इन साइंस' था।

End Of Feed