World TB Day: टीबी के इलाज में फेल होती दवाएं बनीं सबसे बड़ी चुनौती, क्‍यों मरीजों में बढ़ता जा रहा है ड्रग रेजिस्टेंस

World TB Day: विश्‍व टीबी दिवस एक बड़ी जानलेवा बीमारी से लड़ने के लिए मनाया जाता है। हजारों लोग इसकी चपेट में आकर पनी जान गंवा देते हैं। हालांकि इससे लड़ाई में अब एक बड़ी चुनौती सामने आई है। देखने में आया है कि कई दवाएं अब मरीजों पर बेअसर हो रही हैं। ड्रग रेजिस्टेंस की वजह से एक नया खतरा सामने आया है। जानें इसके बारे में।

World TB Day Date, When is World TB DayWorld TB Day Date, When is World TB DayWorld TB Day Date, When is World TB Day

World TB Day

नई दिल्ली: हर साल 24 मार्च को वर्ल्ड टीबी डे मनाया जाता है। इस दिन लोगों को इस गंभीर बीमारी के बारे में जागरूक किया जाता है। डॉक्टरों की तरफ से उन्हें यह बताया जाता है कि टीबी के शुरुआती लक्षण क्या हो सकते हैं? इस तरह के लक्षण देखे जाने पर मरीज को तुरंत क्या कदम उठाने चाहिए? टीबी आमतौर पर फेफड़ों में होने वाली एक बीमारी है, जिसकी जद में आकर अनेक लोग अपनी जान गंवाते हैं।

विश्व टीबी दिवस 1982 से हर साल 24 मार्च को मनाया जाता है। इसे मनाने की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की थी। इस बार टीबी दिवस का थीम है: "हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं: प्रतिबद्ध, निवेश और उद्धार। वहीं टीबी डेके मौके पर आईएएनएस ने मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड की माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. लक्ष्मीप्रिया से खास बातचीत की। उन्होंने इस बीमारी के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही उन्होंने हमें यह भी बताया कि इससे बचाव कैसे हो सकता है।

डॉक्टर लक्ष्मीप्रिया ने बताया कि तपेदिक (टीबी) माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक बैक्टीरिया से होने वाली एक गंभीर बीमारी है, जो हवा के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे तक फैलती है। यह आमतौर पर फेफड़ों को प्रभावित करती है लेकिन रीढ़, गुर्दे, मस्तिष्क और आंत जैसे शरीर के अन्य हिस्सों को भी नुकसान पहुंचा सकती है।

End Of Feed