Malaika Arora Morning Drink: सुबह उठते ही मलाइका अरोड़ा पीती हैं ये खास ड्रिंक, मोटापा और शुगर लेवल कंट्रोल करने का है आयुर्वेदिक नुस्खा

Malaika Arora Morning Drink: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा आज भी जब सामने आती हैं तो हजारो लोग अपने दिल हार बैठते हैं। मलाइका को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है। हालांकि, ये फिटनेस ऐसे ही नहीं मिली। एक्ट्रेस ने इसके लिए खासी मेहनत की है। आज हम आपके लिए मलाइका अरोड़ा का स्पेशल मॉर्निंग ड्रिंक लेकर आए हैं, जिसे पीकर वो इतनी एक्टिव और हेल्दी नजर आती हैं।

Malaika Arora Morning Detox Drink Recipe And Health Benefits

Malaika Arora Morning Drink: बॉलीवुड की ग्लैम गर्ल मलाइका अरोड़ा खान को भला कौन नहीं जानता। एक्ट्रेस की हर अदा पर न जाने कितने ही लोग फिदा हो जाते हैं। मलाइका ने कुछ इस कदर अपना ध्यान रखा है कि उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है। 50 साल की मलाइका की हेल्दी लाइफस्टाइल ना केवल उन्हें हेल्दी और फिट (Malaika Arora Fitness Secret) रहने में मदद करती है बल्कि, इससे हेल्दी बनने की कोशिश कर रहे लोगों को भी मोटिवेशन मिलता है। आज हम आपके लिए मलाइका का वो सीक्रेट मॉर्निंग ड्रिंक (Malaika Arora Morning Herbal Drink) लेकर आए हैं, जिसे पीकर ही उनके दिन की शुरुआत होती है।

मलाइका के मॉर्निंग ड्रिंक में क्या खास है? (Malaika Arora Morning Herbal Drink)

मलाइका जो ड्रिंक पीती हैं उसे तैयार करने के लिए वे मेथी दाने, जीरा और अजवाइन के बीज पानी में भिगोती हैं। मलाइका अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर खुद इस ड्रिंक की तस्वीर शेयर की थी और लिखा था कि वो अपने दिन की शुरूआत रातभर भिगोए गए मेथी, अजवाइन और जीरा के पानी से करती हैं। मलाइका का यह मॉर्निंग ड्रिंक कई तरीकों से फायदेमंद साबित हो सकता है। आइये इस ड्रिंक को बनाने का सही तरीका और इसे पीने के सभी फायदे यहां जानते हैं।

बॉडी डिटॉक्स के लिए मॉर्निंग ड्रिंक बनाने की सामग्री (Body Detox Herbal Drink Ingredients)

1) 1 चम्मच मेथी के दाने

End Of Feed