Malaria FAQs: मलेरिया का मच्छर किस समय काटता है, मलेरिया कितने दिन में ठीक होता है के सटीक जवाब
Malaria: मलेरिया एक गंभीर बीमारी है जो छोटे परजीवियों से संक्रमित मच्छर के काटने पर फैलती है। जब यह काटता है, तो मच्छर मलेरिया परजीवियों को आपके खून में पहुंचा देता है। आज हम इसी लेकर आपके साथ मलेरिया को लेकर कुछ ऐसे सवालों के साथ उनके जवाब शेयर करेंगे, जो लोग पूछते जरूर हैं।
Malaria: मलेरिया को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के साथ जानिए जवाब।
Malaria: मलेरिया (Malaria) दुनियाभर में मानव स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा खतरा है। साथ ही मलेरिया (Malaria Cases) कई विकासशील देशों में बीमारी और मृत्यु का एक प्रमुख कारण भी है, खासकर छोटे बच्चों में। मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है, जो प्लाजमोडियम परजीवी के कारण होती है। ये एनोफिलीज मादा मच्छर के काटने से होता है। ये इतने छोटे होते हैं कि हम इन्हें देख नहीं सकते। मलेरिया के ज्यादार मामले उप-सहारा अफ्रीका और दक्षिण एशिया में होते हैं, लेकिन ये बीमारी लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया और ओशिनिया सहित दुनिया के कई अन्य क्षेत्रों को भी प्रभावित करती है। आज हम इसी लेकर आपके साथ मलेरिया को लेकर कुछ ऐसे सवालों के साथ उनके जवाब (Malaria Frequenty Questions and Answers) शेयर करेंगे, जो लोग पूछते जरूर हैं।
मलेरिया में अक्सर पूछ जाने वाले सवाल और उनका जवाब (Malaria Frequenty Questions and Answers)
क्या है मलेरिया होने का कारण?
मलेरिया प्लाजमोडियम परजीवी के कारण होती है। ये एनोफिलीज मादा मच्छर के काटने से होता है। मादा मच्छर के काटने के बाद परजीवी रेड बल्ड सेल्स को प्रभावित करते हैं और मलेरिया का कारण बनते हैं।
क्या हैं मलेरिया के लक्षण?
मलेरिया के लक्षणों में खासतौर से बुखार आना, सिर दर्द होना, उल्टी होना, मन का मचलना, ठंड लगना, चक्कर आना, थकान होना, पेट दर्द, तेज से सांस लेना आदि हैं।
कितने दिन में ठीक हो जाता है मलेरिया?
मलेरिया का बुखार 3 से 5 दिनों तक रह सकता है।
मलेरिया में कौन से फल और सब्जियां खानी चाहिए?
मलेरिया में मरीज को संतरा, नींबू, पपीता, चुकंदर, गाजर और पालक को डाइट में शामिल करना चाहिए।
मलेरिया में क्या ना खाएं?
मलेरिया रोगी को मिर्च-मसाले या आचार जैसे अम्ल रस से बने खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। मलेरिया के मरीज को कैफीनयुक्त पेय जैसे चाय, कॉफी जैसे अन्य कैफीनयुक्त पेय का अधिक सेवन नहीं करना चाहिए।
मलेरिया का मच्छर कितने बजे काटता है?
मादा एनोफिलिस मच्छर एकमात्र मच्छर है, जो मलेरिया फैलाता है। वह खासतौर से रात 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच काटती है।
मलेरिया में कौन सी टेबलेट दी जाती है?
मलेरिया की वजह से बुखार आने पर पैरासिटामोल टेबलेट ही लेनी चाहिए।
मलेरिया का इंजेक्शन का क्या नाम है?
लैरियैगो 40mg इन्जेक्शन एक एंटीपैरासिटिक दवा है, जिसे मलेरिया की रोकथाम और इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
डेंगू और मलेरिया में क्या अंतर होता है?
डेंगू एडिज मच्छर के काटने से होता है, जबकि मलेरिया एनोफिलीज मादा मच्छर के काटने से होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN हेल्थ डेस्क author
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited