Male Infertility: कम हो रहा है मर्दों का Sperm Count, क्या हैं वजहें जिनके चलते पुरुषों को आ रही पिता बनने में परेशानी

Male Infertility in India: मर्दों में स्पर्म काउंट लगातार कम हो रहा है। ऐसा भारत में ही नहीं, दुनिया भर में देखने में आ रहा है। एक स्टडी के मुताबिक इसके चलते पुरुषों को कुदरती तौर पर पिता बनने में दिक्कत हो रही है। जानें क्या है इसके कारण।

Male Infertility in India: अपना बच्चा होना, नेचुरली पेरेंट्स बनना यू तो बहुत आम बात लगती है। मगर कई लोगों के लिए ये महज किसी सपने से कम नहीं है। इन दिनों कम उम्र के लोगों में भी कई तरह की शारीरिक एवं मानसिक बीमारियां अपने पैर बड़ी तेजी पसार रही है। और ऐसे में यंग कपल्स का नेचुरली कंसीव करके मां-बाप बन पाना बड़ी समस्या बनता जा रहा है। जिस वजह से लोगों को आईवीएफ (IVF) और सरोगेसी (Surrogacy) जैसे मेथड्स का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है। दरअसल बीते सालों में इस तरह की कई स्टडीज की गई जो इस बात का सबूत देती है कि, पिछले 40 सालों में देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मर्दों में स्पर्म काउंट (sperm count) में तेजी से गिरावट देखी गई है।

ह्यूमन रिप्रोडक्शन अपडेट की एक जर्नल में प्रकाशित हुई हालिया स्टडी में एक बार फिर सभी को, इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा करने को विवश कर दिया है। ये स्टडी लगभग 53 देशों द्वारा जारी किए डाटा के आधार पर स्थापित की गई है। इस डाटा को देखकर सबसे चिंताजनक बात ये है कि, स्पर्म काउंट में गिरावट के इस आंकड़े का 50 प्रतिशत पिछले 46 साल में हुआ है। जिसने साल 2000 के बाद से बहुत तेजी पकड़ ली है। इसमें नए क्षेत्रों के पुरुषों में टोटल स्पर्म काउंट और स्पर्म कंसंट्रेशन में गिरावट देखी गई है। जैसी पहले नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में देखी गई थी।

Reasons for Male Infertility, पुरुषों में बांझपन के कारण

End Of Feed