मनीष सिसोदिया की पत्नी को हुई दिमाग की ये गंभीर बीमारी, क्या है Multiple Sclerosis, इसके लक्षण व इलाज के उपाय

Multiple Sclerosis causes, symptoms and treatment: मल्टीपल स्केलेरोसिस मरीज के दिमाग और रीढ़ की हड्डी की नसों को संक्रमित करने वाली एक गंभीर बीमारी है। जिसमें पेशेंट को बोलने-चलने की दिक्कत से लेकर दिखने और चीज़े याद रखने तक में भी बहुत मुश्किलात का सामना करना पड़ता है। विस्तार में यहां देखें क्या होता है, मल्टीपल स्केलेरोसिस साथ ही इसके होने का कारण, लक्षण और इलाज क्या है।

Multiple sclerosis, Multiple sclerosis symptoms, Multiple sclerosis causes and treatment  (3)

What is multiple sclerosis its causes symptoms and treatment in hindi

What is multiple Sclerosis causes, symptoms and treatment: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की पत्नी इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं, श्रीमती सिसोदिया के मल्टीपल स्केलेरोसिस (Multiple sclerosis) नाम की एक गंभीर ऑटो इम्यून बीमारी (Auto Immune Disease) का शिकार होने की खबर सामने आई है। जिसमें पेशेंट को मुख्य रूप से मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी और ऑप्टिक नसों से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन दिनों इस तरह की क्रॉनिक बीमारी (Chronic Disease) के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर्स की रिपोर्ट के मुताबिक 20 से 40 साल के लोगों में इस बीमारी के ज्यादा लक्षण देखने को मिल रहे हैं।

बता दें कि मल्टीपल स्केलेरोसिस एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी (Neurological disease) है, जिसका समय रहते इलाज न करने पर मरीज के शरीर के कुछ अंग काम करना बंद कर सकते हैं। हालांकि आम तौर पर मल्टीपल स्केलेरोसिस मौत का कारण नहीं ही बनता है, लेकिन स्थिति हाथ से निकलने पर मरीज की मौत हो सकती है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या होता है मल्टीपल स्केलेरोसिस (multiple Sclerosis in hindi), इसके होने की वजह (multiple Sclerosis reasons), लक्षण (multiple Sclerosis symptoms) और इलाज (multiple Sclerosis treatment) क्या है?

What is Multiple Sclerosis, मल्टीपल स्केलेरोसिस क्या होता है?

मेडिकल की भाषा में मल्टीपल स्केलेरोसिस दिमाग से जुड़ी एक एसी बीमारी है, जिसमें मरीज का दिमाग और रीढ़ की हड्डी की नसों में संक्रमण फैल जाता है। जिससे शारीरिक संतुलन, याददाश्त, ध्यान लगाने की क्षमता, आंखों की रोशनी, मसल्स की बनावट आदि पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है।मल्टीपल स्केलेरोसिस शरीर के केंद्रीय तंत्रिका तंत्र से जुड़ी एक क्रॉनिक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है, जिसमें आपके ब्रेन और स्पाइन में पाए जाने वाले माइलिन फाइबर नाम के प्रोटीन पर जमकर हमला होता है।

माइलिन एक एसा प्रोटीन है, जो आपके नर्वस सिस्टम की नसो का बचाव करने के लिए एक मजबूत परत के रूप में काम करता है। तथा माइलिन के सूजकर छोटे छोटे टुकड़ों में क्षतिग्रस्त होने पर आपके दिमाग और स्पाइन के लेट्रल वेंट्रीकल्स के पास में फ्लूइड जमा हो जाता है। और इसी धब्बे के कारण आपकी आंख, दिमाग और रीढ़ की हड्डी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Causes of Multiple Sclerosis, क्यों होती है मल्टीपल स्केलेरोसिस की बीमारी

अभी तक मल्टीपल स्केलेरोसिस नाम की इस ऑटोइम्यून बीमारी के होने की पक्की वजह का पता तो नहीं लगाया जा सका है। लेकिन UK की एक रिपोर्ट के अनुसार मल्टीपल स्केलेरोसिस की बीमारी तब उत्पन्न होती है, जब आपका इम्यून सिस्टम खुद गलती से आप ही के नर्वस सिस्टम, स्पाइनल कॉर्ड और अन्य नसों पर हमला कर दें। हालांकि इस बात का साफ तौर पर पता नहीं लगाया जा सका है कि, मरीज का इम्यून सिस्टम ऐसा क्यों करता है। लेकिन इसके पीछे जेनेटिक और वातावरण से जुड़े कुछ कारकों का होथ होने की उम्मीद है।

Possible Environmental Causes of Multiple Sclerosis

  • धूप में कम से कम समय रहते हैं
  • शरीर में विटामिन डी की डिफिशिएंसी
  • धुम्रपान करना
  • किशोरावस्था या टीनेज में मोटापे की समस्या
  • वायरल इंफेक्शन्स
  • पुरुषों की तुलना में औरतों को ये बीमारी अधिक होती है

Symptoms of Multiple Sclerosis, मल्टीपल स्केलेरोसिस के लक्षण

मल्टीपल स्केलेरोसिस नाम की इस ऑटोइम्यून बीमारी का पता आप इन लक्षणों को देखकर लगा सकते हैं। तथा अगर आपको इस प्रकार के कोई भी लक्षण अपने शरीर में नज़र आते हैं, तो कोशिश करें कि आप जल्द से जल्द किसी डॉक्टर से सलाह लें बजाय कि घर पर इलाज करने के -

थकान और कमज़ोरी

अगर आपको दिन भर बेवजह थकान और कमज़ोरी महसुस हो रही है, तो ये मल्टीपल स्केलेरोसिस का एक लक्षण हो सकता है। हालांकि जरूरी नहीं है कि, आपको एसा इस बीमारी की वजह से ही हो रहा हो। लेकिन फिर भी अन्य लक्षण का पता लगाकर डॉक्टर को जरूर दिखाएं।

चलने में दिक्कत

चलने फिरने में कठिनाई का सामना करना, यानी की आपको शरीर को बैलेंस करके रखने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। तो ये भी मल्टीपल स्केलेरोसिस का ही लक्षण हो सकता है, इस बीमारी में आपको पैरों में सूजन और सुन्न होने की शिकायत भी हो सकती है।

आंखों की रोशनी

अब क्योंकि मल्टीपल स्केलेरोसिस में आपके इम्यून सिस्टम द्वारा गलती से आप ही के तंत्रिका तंत्र और स्पाइन कॉर्ड पर हमला होता है। तो एसे में आपकी नज़रे भी बहुत नकारात्मक रूप से प्रभावित होती हैं। इससे आंखों से जुड़ी कई बीमारियों का रिस्क बढ़ जाता है, जैसे ऑप्टिक न्यूरिटिस, डिप्लोपिया, दोहरी दृष्टि या अंधापन।

बोलने में दिक्कत

नर्वस सिस्टम पर हमला होने के कारण मल्टीपल स्केलेरोसिस में आपके बिना रुकावट के बोलने की शक्ती भी छिन सकती है। अब क्योंकि इस बीमारी की वजह से आपके मस्तिष्क में घाव हो जाते हैं, जिससे आपको बोलने की क्षमता में बदलाव नज़र आ सकता है। इसको मेडिकल की भाषा में डिसरथ्रिया कहते हैं, जिसमें आपकी बाते और वाणी स्पष्ट रूप से मुख से बाहर नहीं आती हैं।

झटके लगना, शरीर के किसी हिस्से में तेज़ दर्द होना, याददाश्त कमज़ोर होना, ध्यान लगाने एकाग्र होने में दिक्कत होना, खाना चबाने या निगलने की क्षमता प्रभावित होना, नींद या पेशाब से जुड़ी कोई समस्या भी मल्टीपल स्केलेरोसिस के लक्षण माने जाते हैं।

इलाज क्या है- multiple Sclerosis treatment in hindi

मौजूदा समय पर मल्टीपल स्केलेरोसिस का कोई पक्का इलाज नहीं तलाशा गया है। हालांकि इसके लक्षणों नियंत्रण में रखने के लिए तथा मरीज के जीवन की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए जरूर इलाज के कुछ विकल्प मौजूद हैं। इसमें DMT रोग संशोधित इलाज, इंटरफेरॉन-बीटा, कॉर्टिकोस्टेरॉइड दवाएं आदि शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited