मनीष सिसोदिया की पत्नी को हुई दिमाग की ये गंभीर बीमारी, क्या है Multiple Sclerosis, इसके लक्षण व इलाज के उपाय

Multiple Sclerosis causes, symptoms and treatment: मल्टीपल स्केलेरोसिस मरीज के दिमाग और रीढ़ की हड्डी की नसों को संक्रमित करने वाली एक गंभीर बीमारी है। जिसमें पेशेंट को बोलने-चलने की दिक्कत से लेकर दिखने और चीज़े याद रखने तक में भी बहुत मुश्किलात का सामना करना पड़ता है। विस्तार में यहां देखें क्या होता है, मल्टीपल स्केलेरोसिस साथ ही इसके होने का कारण, लक्षण और इलाज क्या है।

What is multiple sclerosis its causes symptoms and treatment in hindi

What is multiple Sclerosis causes, symptoms and treatment: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की पत्नी इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं, श्रीमती सिसोदिया के मल्टीपल स्केलेरोसिस (Multiple sclerosis) नाम की एक गंभीर ऑटो इम्यून बीमारी (Auto Immune Disease) का शिकार होने की खबर सामने आई है। जिसमें पेशेंट को मुख्य रूप से मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी और ऑप्टिक नसों से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन दिनों इस तरह की क्रॉनिक बीमारी (Chronic Disease) के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर्स की रिपोर्ट के मुताबिक 20 से 40 साल के लोगों में इस बीमारी के ज्यादा लक्षण देखने को मिल रहे हैं।

बता दें कि मल्टीपल स्केलेरोसिस एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी (Neurological disease) है, जिसका समय रहते इलाज न करने पर मरीज के शरीर के कुछ अंग काम करना बंद कर सकते हैं। हालांकि आम तौर पर मल्टीपल स्केलेरोसिस मौत का कारण नहीं ही बनता है, लेकिन स्थिति हाथ से निकलने पर मरीज की मौत हो सकती है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या होता है मल्टीपल स्केलेरोसिस (multiple Sclerosis in hindi), इसके होने की वजह (multiple Sclerosis reasons), लक्षण (multiple Sclerosis symptoms) और इलाज (multiple Sclerosis treatment) क्या है?

What is Multiple Sclerosis, मल्टीपल स्केलेरोसिस क्या होता है?

मेडिकल की भाषा में मल्टीपल स्केलेरोसिस दिमाग से जुड़ी एक एसी बीमारी है, जिसमें मरीज का दिमाग और रीढ़ की हड्डी की नसों में संक्रमण फैल जाता है। जिससे शारीरिक संतुलन, याददाश्त, ध्यान लगाने की क्षमता, आंखों की रोशनी, मसल्स की बनावट आदि पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है।मल्टीपल स्केलेरोसिस शरीर के केंद्रीय तंत्रिका तंत्र से जुड़ी एक क्रॉनिक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है, जिसमें आपके ब्रेन और स्पाइन में पाए जाने वाले माइलिन फाइबर नाम के प्रोटीन पर जमकर हमला होता है।

End Of Feed