मेटाबॉलिज्म बूस्ट करती है ये हर्बल चाय, बढ़ा देती है चर्बी जलाने की रफ्तार, वेट लॉस के लिए है रामबाण
Metabolism booster Tea For Weight Loss In Hindi: अगर आप भी चाय पीने के शौकीन हैं और वजन घटाने के लिए चाय का स्वस्थ विकल्प ढूंढ रहे हैं तो आपको बता दें कि एक खास हर्बल चाय है जिसे पीने से शरीर की चर्बी तेजी से पिघलाने में मदद मिल सकती है। यह चाय मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर शरीर की चर्बी जलाने की रफ्तार को तेज कर देती है।
Metabolism booster Tea For Weight Loss In Hindi
Metabolism booster Tea For Weight Loss In Hindi: आप अपने दिन की शुरुआत किस तरह करते हैं, यह आपके शरीर के वजन को कंट्रोल रखने में बहुत अहम भूमिका निभाता है। बहुत से लोगों को हम देखते हैं कि वे अपने दिन की शुरुआत चाय के साथ करते हैं, खासकर ठंड के मौसम में इसका सेवन जरूर करते हैं। लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं दूध वाली चाय का सेवन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह हो सकता है। यह शरीर में चर्बी के निर्माण में योगदान दे सकता है। यह पाचन क्रिया को प्रभावित करता है। आपने अक्सर देखा होगा कि जो लोग वजन घटाने की कोशिश कर रहे होते हैं, वह अपना दिन ज्यादातर किसी डिटॉक्स ड्रिंक्स के साथ करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे शरीर की गंदगी साफ करने और मेटाबॉलिज्म बूस्ट करने में मदद मिलती है। जिससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है और तेजी से चर्बी पिघलाने में मदद मिलती है।
लेकिन क्या आप जानते हैं, जो लोग चाय पीने के शौकीन हैं उनके लिए भी चाय के कुछ ऐसे विकल्प मौजूद हैं, जो तेजी से वेट लॉस में मदद करती हैं। आपको बता दें कि एक खास हर्बल चाय है जिसे अगर आप सुबह के समय पीना शुरू कर दें, तो इससे आपके शरीर की चर्बी पिघलाने की रफ्तार बहुत तेज हो सकती है। वेट लॉस के लिए यह चाय किसी रामबाण से कम नहीं है। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...
मेटाबॉलिज्म बूस्ट और वजन घटाने के लिए पिएं ये हर्बल चाय - Metabolism Booster Tea For Weight Loss In Hindi
आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि हमारे किचन में कुछ ऐसी चमत्कारी औषधियां हैं जो शरीर की हर समस्या का इलाज करने की क्षमता रखती हैं। वेट लॉस के लिए भी हमारे किचन में एक से एक घरेलू नुस्खा मौजूद है। ऐसा ही एक बेहतरीन नुस्खा है अजवाइन और शहद की हर्बल चाय। औषधीय गुणों से भरपूर यह हर्बल चाय मेटाबॉलिज्म बूस्ट करने में बहुत कारगर है।
शहद और अजवाइन दोनों में ही एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। साथ ही, यह एंटीफंगल,एंटी वायरल और एंटी माइक्रोबियल गुणों से भी भरपूर होते हैं। शहद और अजवाइन की चाय एक बेहतरीन डिटॉक्स ड्रिंक है। यह शरीर में जमी गंदगी को बाहर निकालने में बहुत कारगर है। यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर शरीर की चर्बी तेजी से जलाने में मदद करती है, इससे वेट लॉस में मदद मिलती है।
वजन घटाने के लिए अजवाइन और शहद की चाय - Ajwain And Honey Tea For Weight Loss In Hindi
इस चाय को बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप रात में सोने से पहले एक कप पानी में 1 चम्मच अजवाइन भिगोकर रख सकते हैं, सुबह इसे टी पैन में एक उबाल आने तक उबालें। उसके बाद छानकर एक कप में निकाल लें। जब चाय थोड़ा ठंडी हो जाए तो इसमें 1 चम्मच शहद और नींबू का रस मिला लें। उसके बाद घूंट-घूंट कर इसका सेवन करें। आप चाहें तो सुबह सीधे तौर पर एक गिलास पानी में अजवाइन को उबालकर इसकी चाय बना सकते हैं। इस चाय को पीने से लटकती तोंद महीने भर में अदर होगी।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited