Mira Kapoor हैं इस देसी खाने की जबरदस्त फैन, संडे के लंच में शामिल कर आप घटा भी सकते हैं वजन
Rajma Chawal ka Fayde: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राजम-चावल से जुड़ी एक पोस्ट शेयर की थी। जिसमें वह बता रही हैं कि उन्हें राजमा चावल को हाथ से खाना बेहद पसंद हैं। जानें राजमा चावल खाने के फायदे और क्यों आप इसे अपनी वेट लॉस डाइट में भी शामिल कर सकते हैं।
मीरा कपूर की इस डाइट से आप वजन भी घटा सकते हैं
Rajma Chawal Benefits in Hindi: हाथ से खाना खाने को भारतीय संस्कृति से लेकर आयुर्वेद तक सभी जगह अच्छा माना गया है। आयुर्वेद के अनुसार जब हम अपने हाथ की उंगलियों का प्रयोग खाने के लिए करते हैं तो इससे हमारा ध्यान खाने पर पूरी तरह केंद्रित होता है। जाने माने बॉलिबुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी इस बात को भली-भॉति जानती हैं। इस बात को फॉलो करते हुए मीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्हें टेस्टी देसी मील राजमा-चावलके लिए अपनी पसंद को जाहिर किया था। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में मीरा ने लिखा था - रविवार का दिन राजमा-चावल खाने के लिए है— वह भी हाथ से।
राजमा-चावल खाने के फायदे
1.पाचन शक्ति होगी अच्छी
हम लोग राजमा-चावल को पेट के लिए अच्छा भोजन नहीं मानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं ठीक से पका हुआ राजमा-चावल फाइबर का एक अच्छा स्त्रोत है। इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन भी होता है। सप्ताह में एक बार अच्छी तरह से पका हुआ लाल राजमा खाने से हमारा डायजेशन सिस्टम भी मजबूत होता है। हालांकि राजमा बनाते समय इस बात का ध्यान जरूर रखा जाए कि इसमें कम से कम तेल और मसालों का प्रयोग हुआ हो।
2.ब्लड-प्रेशर कंट्रोल
राजमा पोटेशियम का अच्छा स्त्रोत होता है। पोटेशियम एक आवश्यक खनिज पदार्थ है जो हमारे ब्लड-प्रेशर को नियंत्रित करता है। रक्तचाप के साथ-साथ पोटेशियम और भी कई तरीकों से हमारे शरीर को लाभ पहुंचाता है।
3. मजबूत इम्यूनिटी
राजमा में पाए जाने वाले मैग्नीशियम, आयरन, मैंगनीज और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व हमारे शरीर की इम्यूनिटी के लिए बहुत आवश्यक होते हैं। सप्ताह में एक बार राजमा का सेवन करने से शरीर की इम्यूनिटी मजबूत होती है।
एक बार में कितना राजमा चावल खा सकते हैं
हेल्थ एक्सपर्टस के अनुसार, एक बार में एक कटोरी राजमा का सेवन करना चाहिए। इसके साथ ही राजमा खाने का सबसे उपयुक्त समय दोपहर लंच का है। इसके साथ ही आप सप्ताह में 1 से 2 बार राजमा का सेवन कर सकते हैं। हालांकि, यदि कोई व्यक्ति पेट से संबंधित बीमारियों से ग्रसित है जैसे- आंतों में गड़बड़ी पाचन में दिक्कत, आंत्र सिंड्रोम तो आपको राजमा चावल का सेवन ना करने की सलाह दी जाती है। क्योंकि इसे भारी भोजन माना जाता है, जो पेट की समस्याओं को और अधिक बढ़ा देता है।
लेकिन सामान्य व्यक्ति जो नियमित रूप से शारीरिक व्यायाम करते हैं, वे राजमा का पर्याप्त मात्रा में सेवन कर सकते हैं। क्योंकि यह प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम और खनिजों से भरा हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
वेट लॉस से कोलेस्ट्रॉल कम करने में रामबाण है सेब से बना ये खट्टा रस, गलत तरीके से पिया तो होगा नुकसान, ये है सही तरीका
ठंड बढ़ते ही बंद होने लगी नाक, गंभीर हो रही साइनस की समस्या तो तुरंत अपनाएं ये सरल उपाय, खुलकर आएगी सांस
सिगरेट या शराब नहीं ये हैं कैंसर का सबसे बड़ा कारण! डॉक्टर ने खुद बताया इस जानलेवा खतरे का डरावना सच
दूध के नाम पर जहर पी रहे हैं आप! बुलंदशहर में पकड़ी गई नकली दूध की बड़ी खेप, जानें सेहत को कैसे होता नुकसान
डायबिटीज के मरीजों के लिए खुशखबरी, भारत में शुगर कंट्रोल करने की नई दवा को मिली मंजूरी, शरीर की चर्बी को पिघलाने में भी कारगर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited