बढ़ते वजन की वजह आपकी ये गलतियां तो नहीं? मोटापे से पीड़ित 90 प्रतिशत लोग करते हैं रात में ये गलती
Weight Gain Mistakes In Hindi: हम में से ज्यादातर लोग रात में कुछ ऐसी गलतियां करते हैं, जो वजन बढ़ाने में योगदान देती हैं। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि 90 प्रतिशत लोग रात में ये गलतियां जरूर करते हैं। लेकिन अगर वजन वजन कंट्रोल रखना है, तो इस तरह की गलतियों से सख्त बचना चाहिए।
Mistakes That Cause Weight Gain
Weight Gain Mistakes In Hindi: शरीर का बढ़ता वजन आज के समय में एक आम समस्या बन गई है। आजकल हर तीसरा व्यक्ति मोटापे से ग्रसित है। बढ़ती उम्र के साथ तो वजन बढ़ना फिर भी सामान्य है, क्योंकि इस दौरान व्यक्ति की पाचन क्रिया धीमी हो जाती है, लेकिन कम उम्र में वजन बढ़ना और तोंद निकलना चिंता का विषय है। ऐसा इसलिए क्योंकि मोटापा कई गंभीर बीमारियों के खतरे को बढ़ाता है। कोलेस्ट्रॉल से लेकर डायबिटीज, बीपी और हृदय रोग आदि जैसी समस्याएं भी मोटापे के कारण देखने को मिल सकती हैं। बहुत से लोगों के साथ यह समस्या देखने को मिलती है कि वे खाते तो सीमित हैं, लेकिन फिर भी उनका वजन बढ़ जाता है, वे इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं बिना ज्यादा खाए भी उनका वजन क्यों बढ़ रहा है? आपको बता दें कि हम में से ज्यादातर लोग रात में कुछ ऐसी गलतियां करते हैं, जो वजन बढ़ाने में योगदान देती हैं। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि 90 प्रतिशत लोग रात में ये गलतियां जरूर करते हैं। लेकिन अगर वजन वजन कंट्रोल रखना है, तो इस तरह की गलतियों से सख्त बचना चाहिए। इस लेख में हम आपको रात में की जाने वाली ऐसी आम गलतियां बता रहे हैं, जो मोटापे का कारण बनती हैं।
मोटापे का कारण बनती हैं रात में की गई ये गलतियां - Mistakes That Cause Weight Gain
देर रात खाना
बहुत से लोगों के साथ अक्सर हम देखते हैं कि वे रात में उठ-उठकर कुछ न कुछ खाते रहते हैं। रात में हमारी पाचन क्रिया बहुत धीमी होती है, इस दौरान भोजन के पूरी तरह पचने की संभावना कम होती है। अनपचा भोजन वजन बढ़ाने में योगदान देता है।
डिनर बहुत भारी करना
रात के खाने में हमेशा यह सलाह दी जाती है कि हमेशा हल्का भोजन करना चाहिए। पाचन क्रिया धीमी होने की वजह से भोजन ठीक से न पचने की समस्या आती है। जिन लोगों का पाचन पहले से कमजोर है, उनके लिए तो यह और भी नुकसानदेह हो सकता है।
जंक फूड्स खाना
लोगों को अक्सर हम देखते हैं कि उन्हें जंक फूड्स खाने की क्रेविंग बहुत होती है। लेकिन आपको बता दें कि ये फूड्स भले ही दिखने में बहुत कम लगते हैं लेकिन इनमें कैलोरी भरपूर मात्रा में होती हैं। पिज्जा-बर्गर या आइस्क्रीम जैसी चीजें कैलोरी से भरपूर होती हैं और वजन बढ़ाने में योगदान देती हैं।
देर रात जागना
ज्यादातर लोग रात में मोबाइल, टीवी या लैपटॉप की स्क्रीन से चिपके रहते हैं। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसा होने पर आपको रात में भूख लगती है और आप कुछ न कुछ अनहेल्दी का खा लेते हैं।
एक्सरसाइज न करना
लोग सुबह ऑफिस आदि की भागदौड़ के चक्कर में वर्कआउट नहीं कर पाते हैं, लेकिन रात में भी शारीरिक रूप से एक्टिव न रहना वजन बढ़ाने में योगदान देता है। भले ही आप रात में हैवी एक्सरसाइज नहीं कर सकते हैं, लेकिन कुछ समय पैदल चलने का प्रयास जरूर करें।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Vineet author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited