केले खाने के शौकीन हैं तो खरीदते समय न करें ये गलती, सेहत को नहीं मिलेगा कोई फायदा, होंगे ये गंभीर नुकसान
Mistakes To Avoid While Buying Bananas: केला ज्यादातर लोगों के पसंदीदा फलों में से एक है। यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है। लेकिन जब हम इन्हें खरीदते हैं, तो कुछ ऐसी गलतियां करते हैं, जिनकी वजह से केले हमारे स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं। यहां जानें कैसे खरीदें केले..
Mistakes To Avoid While Buying Bananas
Mistakes To Avoid While Buying Bananas: केला खाना तो हम सभी को बहुत पसंद होता है। यह सदाबहार फल लोगों के सबसे पसंदीदा फलों में से एक है। यह साल भर बाजार में मौजूद रहता है। वजन घटाने से लेकर वजन बढ़ाने, हड्डियों व मांसपेशियों मजबूत और शरीर कौ फौलाद जैसा मजबूत बनाने तक, नियमित केला खाने के अनेक स्वास्थ्य लाभ हैं। अगर नियमित इनका सेवन किया जाता है, तो ये सेहत के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इनमें विटामिन फाइबर, पोटेशियम और विटामिन बी जैसे जरूरी पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं। लेकिन अक्सर हम देखते हैं कि लोग सेहत बनाने के लिए केले का सेवन तो करते हैं, लेकिन खराब गुणवत्ता वाले केले खाते हैं। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि बाजार में केले कई तरह के मिलते हैं, लेकिन सभी स्वास्थ्य के लिए लाभकारी नहीं होते हैं। बल्कि कुछ आपकी स्वास्थ्य को फायदे से अधिक नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। इसलिए जब बाजार में केले खरीदने के लिए निकलते हैं, तो आपको इन्हें खरीदते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही, कुछ आम गलतियों से बचना चाहिए। इस लेख में हम आपको इनके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...
केले खरीदते समय इन गलतियों से बचना चाहिए - Mistakes To Avoid While Buying Bananas To Stay Healthy In Hindi
पिचके हुए या सड़े-गले केले न खरीदें
अक्सर हम देखते हैं कि जब हम दुकानदार के पास जाते हैं, तो वह हमें थोड़े पिचके हुए, कटे-फटे केले अधिक सस्ते दामों पर देते हैं। लोग इन्हें बड़ी आसानी से खरीद भी लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि यह केले बहुत जल्दी खराब होते हैं और इनका सेवन भी सेहत के लिए नुकसानदेह होता है। इनमें कई तरह के हानिकारक बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। इसलिए इन्हें न खरीदें।
जरूरत के अनुसार न खरीदना
आपको बता दें कि केले खरीदते समय आपको सबसे अधिक ध्यान इनकी मात्रा का रखना चाहिए। हमेशा जरूरत के अनुसार केले खरीदें। क्योंकि यह एक ऐसा फल है, जिसे कई दिनों तक स्टोर करके रखना हेल्दी नहीं होता है। ये जल्दी खराब हो जाते हैं। इसलिए कम खरीदें और इन्हें जल्दी खत्म कर दें।
केले की रंगत न देखना
आपको बता दें कि केला कितना स्वस्थ है इसका पता इसकी रंगत से लगाया जा सकता है। आपने अक्सर अपने पेरेंट्स को देखा होगा कि वे केले खरीदते समय केले का रंग अच्छी जरूर चेक करते हैं। अगर आपका केला पीला है, तो यह अधिक मीठा और स्वादिष्ट होगा। साथ ही, सेहत के लिए लाभकाभी। जितना हो सके केले का रंग पीला देखकर खरीदना चाहिए। अगर केला हरा है या उसके पर चकत्ते आदि हैं, तो ऐसा केला खरीदने से बचें। ऐसे केले अधपके या जरूर से ज्यादा पके होते हैं, जो जल्दी खराब हो जाते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
वैज्ञानिकों ने खोज निकाला इस लाइलाज बीमारी का इलाज, साल भर में लेनी होगी केवल 2 डोज
कोलन कैंसर का खतरा बढ़ा रहे कुकिंग ऑयल! जानें खाने के लिए कौन से तेल हैं सबसे ज्यादा खतरनाक
एंटी एजिंग कहे जाते हैं ये 3 योगासन, रोजाना 20 मिनट करने से 40 के बाद भी बनी रहेगी 24 वाली फिटनेस
Brain Stroke: ठंड में क्यों बढ़ जाता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा? शुरुआती लक्षणों से करें पहचान तो बच जाएगी जान
क्या है कीटो डाइट? जिसे फॉलो कर गोली की रफ्तार से होता है वेट लॉस, जानें इसके फायदे और नुकसान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited