Monsoon 2023: बारिश में भीगने पर तुरंत करें ये काम, सर्दी-खांसी जैसी बीमारियां रहेंगी दूर!
Health Tips: कभी-कभी नमी और धूप गर्मी बढ़ा देती है। इस बीच बारिश में भीगना भी आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। लेकिन कुछ बातों का खास ख्याल रखकर आप इस मानसून में खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। आइये जानते हैं बारिश में भीगने पर खुद को बीमार पड़ने से कैसे बचा सकते हैं-
सर्दी खांसी से तुरंत छुटकारा कैसे पाएं? (Image: Canva
Monsoon Health Tips: बरसात के मौसम में मौसम का बदलना सामान्य बात है। कभी-कभी अचानक बारिश हो जाती है और मौसम ठंडा हो जाता है। बारिश में भीगने के कारण अक्सर लोग बीमार पड़ जाते हैं। ऐसे में कई लोग चाहकर भी बारिश का मजा नहीं ले पाते। लेकिन अगर आप बारिश में भीग जाते हैं तो बीमार होने से बचने के लिए कुछ आसान उपाय अपना सकते हैं। आज हम आपको इसके लिए कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं।संबंधित खबरें
सिर ढंकना: बारिश में भीगे बालों को सुखाना अक्सर मुश्किल होता है। तो आपको सर्दी लगने का खतरा है। इसलिए अगर अचानक बारिश हो जाए तो सबसे पहले अपने सिर को किसी चीज से ढक लें। जिससे बारिश का पानी सिर पर नहीं रहेगा और बीमार होने का खतरा भी कम हो जाएगा।संबंधित खबरें
गीले कपड़े तुरंत बदलें : बारिश में भीगने के बाद ज्यादा देर तक गीले कपड़े पहनना बीमारी को न्यौता देने जैसा है। इसलिए गीले कपड़ों को जितनी जल्दी हो सके बदलने की कोशिश करें। इसके अलावा शरीर के पानी को पूरी तरह पोंछकर साफ और सूखे कपड़े पहनें।संबंधित खबरें
एंटी-बैक्टीरियल क्रीम की मदद लें: बारिश के पानी में भीगने से दाद, खाज, खुजली जैसे स्किन इंफेक्शन भी हो सकते हैं। इसलिए भीगने के दुष्प्रभावों से बचने के लिए एंटी-बैक्टीरियल क्रीम की मदद लें। एंटी-बैक्टीरियल क्रीम शरीर में बैक्टीरिया को मारने में मददगार होगी।संबंधित खबरें
गर्म चाय पियें: बारिश में भीगने के बाद ठंड लगना स्वाभाविक है। इसलिए सर्दी और बुखार से बचने के लिए गर्म चाय पीना न भूलें। चाय पीने से आपके शरीर का तापमान सामान्य हो जाएगा। साथ ही मसाला चाय रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर शरीर को बीमारियों से बचाने में भी काफी कारगर साबित होगी।संबंधित खबरें
अपने पैरों का ख्याल रखें: कुछ लोग बारिश में अपने पैरों की देखभाल करने से बचते हैं। लेकिन बारिश में भीगने के बाद पैरों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। इसलिए घर आकर पैरों को अच्छे से धोकर एंटी-बैक्टीरियल क्रीम लगाना न भूलें।संबंधित खबरें
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN हेल्थ डेस्क author
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited