Monsoon 2023: बारिश में मलेरिया-टाइफाइड का रिस्क ऐसे होगा कम! देखें बरसात में रोग मुक्त रहने के आसान तरीके

Monsoon 2023 Diseases and Precautions: हल्की बारिश वाला मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में कई बार ये सुहाना मौसम सेहत पर कहर बरसा देता है। बरसात के मौसम में मलेरिया से लेकर टाइफाइड और अन्य त्वचा रोगों की शिकायत बहुत आम हो जाती है। यहां देखें बरसात की इन बीमारियों से पहले ही बचाव कैसा सुनिश्चित किया जाए।

Monsoon 2023 how to avoid malaria, typhoid, dengue in monsoon diseases and precautions

Monsoon 2023 Malaria, dengue, typhoid precautions: गर्मी जाते के साथ ही इन दिनों मौसम का मिजाज़ बहुत ही सुहाना हो रहा है। हालांकि इस हल्की बारिश वाले सुहाने मौसम के साथ ही आती हैं, बहुत सारी गंभीर बीमारियां। जिनसे समय रहते बचाव करना अनिवार्य है, अथवा स्थिति खराब हो सकती है, मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड ऐसी ही कुछ बीमारियां हैं। जिनका खतरा बारिश का मौसम आते ही, बहुत बढ़ने लगता है। ऐसे में समय रहते ही बारिश वाली बीमारियों से बचाव करना आवश्यक है। यहां देखें बारिश में किन बीमारियों का खतरा अधिक रहता है, और उनसे कैसे बचे?

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : प्रीमैच्योर डिलीवरी क्या होती है, जाने अर्थ और कारण?

संबंधित खबरें

Monsoon Diseases, बारिश में कौन सी बीमारियां होती है?

संबंधित खबरें
End Of Feed