ICMR की स्टडी में बड़ा खुलासा! भारत में 100 मिलियन से ज्यादा लोग Diabetes के शिकार

Diabetes in India (भारत में डायबिटीज के मरीज़): आईसीएमआर द्वारा जारी की गई स्टडी में भारत के डायबिटीज मरीजों को लेकर बहुत ही बड़ा खुलासा किया गया है। स्टडी में सामने आया है कि, पिछले 4 सालों में भारत के शक्कर मरीज़ों की संख्या में भारी बढ़त दर्ज की गई है। यहां देखें पूरी रिपोर्ट क्या कहती है

More than 100 million people in India becomes diabetic Icmr study reveals

Diabetes in India (भारत में डायबिटीज के मरीज़): यूके मेडिकल जर्नल ‘लैंसेट’ में छपी आईसीएमआर की एक स्टडी के मुताबिक इस समय भारत में 101 मिलियन से अधिक लोग डायबिटीज के शिकार बन चुके हैं और ये आंकड़ा तेजी से लगातार बढ़ता जा रहा है। स्टडी के अनुसार ये बात साफ़ दर्शा रही है कि भारत में डायबिटीज का भयंकर रूप से विस्फोट हुआ है। पिछले 4 सालो में देश भर में डायबिटीज के करीब 44% मामले बढ़े हुए हैं। डायबिटीज के ये डराने वाले आंकड़े लगातार ही अलग अलग रिसर्चों के माध्यम से सामने आ रहे हैं।

2019 में था दूसरा हाल

रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि, भारत में साल 2019 में यह आंकड़ा 70 मिलियन के आस पास था। और अब 2023 में यानि की मात्र 4 साल के अंतर पर आंकड़ा 101 मिलियन पार हो गया है। हालांकि स्टडी में बताया गया कि कुछ राज्यों में डायबिटीज पेशेंट के आंकड़े स्टेबल हैं लेकिन वहीं कुछ राज्यों में तेजी से ये अकड़े बढ़ रहे हैं।

राज्यों का है बुरा हाल

इस स्टडी में कहा गया है कि जिन राज्यों में तेजी से डायबिटीज के मामले बढ़ रहे हैं, वहां इसे रोकने की जरूरत है वरना आंकड़े बढ़ेंगे। देश के करीब 15 फीसदी लोग प्री-डायबिटीज के मरीज है। वहीं एक स्टडी में बताया गया है कि कम से कम 136 मिलियन लोग, यानी कि भारतीय आबादी के 15.3 फीसदी लोग प्रीडायबिटीज है।

End of Article
भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़...और देखें

Follow Us:
End Of Feed