Weight Loss Drinks: सुबह बस 1 कप पी लें ये ड्रिंक, बर्फ की तरह पिघला देंगी शरीर की चर्बी, महीने भर में गायब होगा बैली फैट

Morning Drink For Weight Loss In Hindi: वजन कम करने के लिए सुबह क्या पीना चाहिए, इसको लेकर लोग काफी कंफ्यूज रहते हैं। आपको बता दें कि ऐसी कई हेल्दी ड्रिंक हैं जिनका सेवन करते आप बिना किसी सप्लीमेंट के आसानी से वजन घटा सकते हैं। इस लेख में जानें वजन घटाने के लिए बेस्ट मॉर्निंग ड्रिंक।

Morning Drink For Weight Loss

Morning Drink For Weight Loss

Morning Drink For Weight Loss In Hindi: आप अपने दिन की शुरुआत किस तरह करते हैं यह आपको फिट और हेल्दी रखने में बहुत अहम भूमिका निभाता है। यह वजन घटाने में भी आपकी मदद करता है। आमतौर पर यह सलाह दी जाती है कि सुबह के समय कुछ भारी खाने से पहले कुछ गुनगुना पानी या कुछ हर्बल ड्रिंक्स का सेवन करना चाहिए या फिर चाय के बजाए इनके साथ दिन की शुरुआत करनी चाहिए। ऐस इसलिए क्योंकि इनकी मदद से पाचन क्रिया दुरुस्त करने, शरीर को डिटॉक्स और मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में मदद मिलती है। ये शरीर की चर्बी को पिघलाकर वजन घटाने में मदद भी मदद करती हैं। आपको बता दें कि कुछ ऐसी ड्रिंक भी हैं, जिन्हें अगर आप सुबह के समय पी लें तो ये फैट कटर का काम करती हैं। ये शरीर की चर्बी को बर्फ की तरह पिघलाने में मदद करती हैं। ऐसे में जो लोग वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें सुबह के समय इन ड्रिंक्स का सेवन जरूर करना चाहिए। अब सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसी कौन सी ड्रिंक हैं, जिन्हें सुबह पीने से वजन घटाने में मदद मिलेगी? इस लेख में हम आपको इनके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...

वजन घटाने के लिए सुबह पिएं ये ड्रिंक - Morning Drink For Weight Loss In Hindi

आंवला और एलोवेरा जूस

एक कप गुनगुने पानी में 15-20ml समान मात्रा में आंवला और एलोवेरा का जूस मिलाएं। इसका रोज सुबह खाली पेट सेवन करने शरीर की सारी गंदगी बाहर निकल जाएगी। यह हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है, जो शरीर में चर्बी के निर्माण में योगदान देता हैं। यह वजन घटाने के साथ-साथ इम्यूनिटी को भी मजबूत बनाता है।

मेथी दाना का पानी

एक कप पानी में रातभर के लिए 1 चम्मच मेथी के बीज डालकर भिगो दें। सुबह इस मिश्रण को टी पैन में डालकर उबालें। उसके बाद पानी को छान लें। इसमें नींबू का रस निचोड़ें और घूंट-घूंट कर पिएं। यह शरीर में हार्मोन्स को बैलेंस करेगा। यह शरीर की चर्बी को कम करने में बहुत कारगर है।

जीरे का पानी

वेट लॉस के दौरान अगर आप जीरा के पानी में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर पिएं, तो यह एक प्राकृतिक फैट बर्न ड्रिंक बन जाती है। यह शरीर में जमा गंदगी को बाहर निकालने और मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में बहुत कारगर है। आपको बस एक कप पानी में 1 छोटा चम्मच जीरा डालकर उबालना है। इसे छान लें और नींबू का रस निचोड़कर पिएं।

अजवाइन का पानी

जिन लोगों को कब्ज या एसिडिटी की समस्या रहती है, ऐसे लोगों के लिए यह बहुत कारगर ड्रिंक है। अजवाइन का पानी पीने से पाचन क्रिया दुरुस्त होती है। रोज एक कप पानी में 1 छोटा चम्मच अजवाइन उबालकर, छानकर पीने से मेटाबॉलिज्म कई गुणा बढ़ जाता है। यह शरीर की चर्बी को तेजी से पिघलाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited