कुछ भी खाते ही बढ़ जाती है शुगर तो सुबह उठते ही पिएं ये देसी ड्रिंक, झट से कंट्रोल में आएगा ब्लड शुगर लेवल

Morning Drinks To Lower Blood Sugar Level In Hindi: अगर आपको भी डायबिटीज है और कुछ भी खाते ही अचानक ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है, तो ऐसे में आपको कुछ सुबह उठने के बाद ये देसी ड्रिंक पीने चाहिए। यह ग्लूकोज के मेटाबॉलिज्म को धीमा करके ब्लड शुगर लेवल को बढ़ने से रोकते हैं।

Drinks To Control Blood Sugar Level In Hindi

Drinks To Control Blood Sugar Level In Hindi

Morning Drinks To Lower Blood Sugar Level In Hindi: ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आपका खानपान सही हो। शुगर के मरीजों को बहुत जल्दी पचने वाले फूड्स खाने से परहेज करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि ये जल्दी शुगर बढ़ाते हैं। उन्हें ऐसे फूड्स खाने की सलाह दी जाती है जो पोषण से भरपूर हों और धीरे-धीरे पचते हैं। प्रोटीन से भरपूर और कॉम्प्लेक्स कार्ब्स का सेवन उन्हें अधिक करना चाहिए। लेकिन बहुत से लोगों के साथ यह भी देखने को मिलता है, वह कम ग्लाइसेमिक वाली पौष्टिक चीजें खाते हैं, लेकिन फिर भी उनका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल नहीं रहता है। ऐसे में वे इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि आखिर शुगर को कंट्रोल रखने के लिए क्या करें?
आपको बता दें कि ऐसे में आपको कुछ ड्रिंक्स अपनी डाइट में शामिल करने की जरूरत है। कुछ देसी ड्रिंक्स का सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल को अचानक बढ़ने से रोकने में मदद मिल सकती है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी कौन सी ड्रिंक्स हैं, जिन्हें पीकर आप शुगर कंट्रोल रख सकते हैं? तो आपको बता दे हेल्थ इन्फ्लूएंसर, हार्मोन एंड गट हेल्थ कोच डायटीशियन मनप्रीत कालरा ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी ड्रिंक्स शेयर की हैं। यहां जानें इनके बारे में...

ब्लड शुगर कंट्रोल रखने के लिए पिएं ये देसी ड्रिंक्स - Drinks To Control Blood Sugar Level In Hindi

चिया के बीज का पानी (Chia Seeds Water)

ये छोटे-भूरे बीज पोषक तत्वों का पावरहाउस होते हैं। इन बीजों में हेल्दी फैट्स जैसे ओमेगा 3 और डाइट्री फाइबर बहुत अच्छी मात्रा में होते हैं। जब आप चिया के बीज का पानी पीते हैं, तो इससे शरीर की सूजन कम करने में मदद मिलती है। इसकी मदद से भी ब्लड शुगर को मैनेज करने में मदद मिलती है।

तुलसी की चाय (Tulsi Tea)

तुलसी की चाय पीने के कई स्वास्थ्य लाभ हैं। यह शरीर में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करती है और इम्यूनिटी बढ़ाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह कई औषधीय गुणों से भरपूर होती है। यह कई स्वास्थ्य समस्याओं का देसी उपचार है। शुगर के मरीज अगर इस चाय का नियमित सेवन करते हैं, तो इससे ग्लूकोज के मेटाबॉलिज्म में सुधार करने में मदद मिलेगी। यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को भी बेहतर बनाती है।

धनिया का पानी (Coriander Water)

धनिया के बीजों में शक्तिशाली औषधीय गुण होते हैं। यह फ्लेवेनॉइड और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, यह शरीर की आंतरिक रूप से सफाई करता है। यह सूजन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है। नियमित इसका सेवन करने से शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद मिल सकती है।

मेथी का पानी (Methi Water)

मेथी के बीज में इसमें सपोनिन नामक एक एक्टिव कंपाउंड होता है। यह पेट में जाने के बाद भोजन से प्राप्त कार्बोहाइड्रेट को पचने की रफ्तार को धीमा कर देता है। इससे कार्ब्स धीरे-धीरे ग्लूकोज में बदलता है और ब्लड स्ट्रीम में जाता है। इस तरह अचानक ब्लड शुगर में स्पाइक नहीं होती है।

आंवला और एलोवेरा जूस (Amla And Aloe Vera Juice)

जब आप इस अद्भुत जूस का सेवन करते हैं, तो आपकी इंसुलिन सेंसिटिविटी बेहतर होती है। आंवला और एलोवेरा जूस में शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स होते है, जो शरीर में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करते हैं। इनका सेवन करने से इंसुलिन के उत्पादन में सुधार होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article
संबंधित खबरें
आलू-चावल खाकर भी नहीं बढ़ेगी शुगर डायबिटीज के मरीज बस इस बात का रखें ध्यान हमेशा कंट्रोल रहेगा ब्लड शुगर

आलू-चावल खाकर भी नहीं बढ़ेगी शुगर, डायबिटीज के मरीज बस इस बात का रखें ध्यान, हमेशा कंट्रोल रहेगा ब्लड शुगर

शरीर की चर्बी को मोम की तरह पिघला देंगी सुबह की ये आदतें थुलथुली चर्बी का मिटा देंगी नामोनिशान महीनेभर में मिलेंगे बेस्ट रिजल्ट

शरीर की चर्बी को मोम की तरह पिघला देंगी सुबह की ये आदतें, थुलथुली चर्बी का मिटा देंगी नामोनिशान, महीनेभर में मिलेंगे बेस्ट रिजल्ट

हड्डियों को खोखली बना देगी इस विटामिन की कमी ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान - जानें इसे बढ़ाने के आसान उपाय

हड्डियों को खोखली बना देगी इस विटामिन की कमी, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान - जानें इसे बढ़ाने के आसान उपाय

लटकती तोंद को महीनेभर में अंदर धंसा देगा ये जूस बर्फ की तरह पिघलाएगा शरीर की चर्बी मांसपेशियों में आएगी फुलावट

लटकती तोंद को महीनेभर में अंदर धंसा देगा ये जूस, बर्फ की तरह पिघलाएगा शरीर की चर्बी, मांसपेशियों में आएगी फुलावट

हाई यूरिक एसिड की वजह से बढ़ गया जोड़ों का दर्द तो पिएं ये जूस खून में जमे Uric Acid को खींच निकालेंगे बाहर सूजन और दर्द से देंगे राहत

हाई यूरिक एसिड की वजह से बढ़ गया जोड़ों का दर्द तो पिएं ये जूस, खून में जमे Uric Acid को खींच निकालेंगे बाहर, सूजन और दर्द से देंगे राहत

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited